मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मी ठाकरे बनीं सामना की संपादक
मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मी ठाकरे बनीं सामना की संपादक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मी ठाकरे शिवसेना के मुखपत्र सामना की नई संपादक बनाई गई हैं। रश्मी सामना की पहली महिला संपादक बनी हैं। रविवार को सामना अखबार के प्रिंट लाइन में रश्मी का नाम प्रकाशित हुआ। सामना के कार्यकारी संपादक संजय राऊत बने रहेंगे। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ने मुख्यमंत्री बनने के बाद 29 नवंबर को सामना के संपादक पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद लगभग तीन महीने से यह पद रिक्त था। लेकिन अब रश्मी को सामना का संपादक बना दिया गया है।
रश्मी को संपादक बनाए जाने के कारण शिवसेना के सांसद राऊत के नाराज होने की चर्चा है। इस पर स्पष्टीकरण देते हुए राऊत ने कहा कि रश्मी को संपादक बनाए जाने का फैसला पारिवारिक है। मुझे शिवसेना प्रमुख दिवगंत बालासाहब ठाकरे ने सामना का कार्यकारी संपादक बनाया था। इसलिए मेरा कर्तव्य केवल काम करना है। इससे पहले 1989 में बालासाहब ने पार्टी के मुखपत्र के रूप में सामना की शुरुआत थी। बालासाहब सामना के संस्थापक संपादक थे। उनके निधन के बाद उद्धव को सामना का संपादक बनाया गया था।