छठ पूजा: अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया अघ्र्य

परिवार के लिए मांगी खुशहाली छठ पूजा: अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया अघ्र्य

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-10 14:47 GMT


डिजिटल डेस्क सतना। आज छठ पूजा पर शाम को बिरला रोड स्थित संतोषी माता प्रांगण तालाब में उत्तर भारत के लोगों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य देकर संतान के सुखी जीवन की कामना की। छठ पूजा के लिए विभिन्न घाटों को चमकाया गया है। इससे पहले छठ पर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना कर छठ मइया की आराधना की। सूर्यास्त के समय रसियाव खाकर व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत धारण कर लिया है। संतान के सुखी जीवन के लिए सूर्यदेव और छठी मइया की आराधना का चार दिवसीय महापर्व छठ सोमवार से शुरू हो चुका है। मंगलवार सुबह से ही खरना के लिए लोग ने तैयारी शुरू कर दी थी। गुड़ व गाय के दूध से बनी खीर का प्रसाद तैयार कर छठ मइया एवं अपने कुल देव को भोग लगाया। साथ ही सूर्यदेव को अघ्र्य देकर व्रत रखा गया।

Tags:    

Similar News