झांसा देकर बदला एटीएम, उड़ाए लिए 80 हजार
स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का शिकार हुआ युवक झांसा देकर बदला एटीएम, उड़ाए लिए 80 हजार
डिजिटल डेस्क कटनी/बंधी स्टेशन। एटीएम बदलकर युवक के खाते से रुपए गायब करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र की है जहां अज्ञात व्यक्ति ने झांसा देकर युवक का एटीएम कार्ड बदल लिया और उसके खाते से 80 हजार रुपए उड़ा दिए। जानकारी अनुसार पुरुषोत्तम पिता घसीटेराम झारिया निवासी झारिया मोहल्ला ने थाने में शिकायत दर्ज कराया कि वह 13 अगस्त को स्लीमनाबाद स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में रुपए निकालने के लिए गया था। वहां मौजूद एक अज्ञात युवक ने मदद के बहाने उसका एटीएम कार्ड लिया और बदल लिया। इसके बाद उसके खाते से रुपए गायब कर दिए गए। जब युवक दोबारा रुपए निकालने पहुंचा तो पता चला कि जिस एटीएम कार्ड का उपयोग वह कर रहा है वह उसका नहीं है। इसके बाद युवक ने स्टेटमेंट चेक किया जिसमें उसे पता चला कि खाते से 80 हजार रुपए गायब हैं। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दिया है।
65 हजार के विद्युत पोल ले गए चोर-
कटनी। घरों, दुकानों, धार्मिक स्थलों को तो बदमाश निशाना बना ही रहे हैं लेकिन अब विद्युत पोल भी चोरी करने से चोर परहेज नहीं कर रहे हैं। माधवनगर थानांतर्गत पारसी कब्रिस्तान के पास रोड के किनारे पड़े चार पोल चोरी हो गए। इसकी शिकायत विष्णु प्रसाद दुबे ने थाने में की जिसमें बताया गया कि चोरी गए पोलों की कीमत 65 हजार रुपए है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दिया है।