चंदा कोचर को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत- सेवानिवृत्ति के बाद नहीं मिल सकता लाभ
एकल खंडपीठ का फैसला बरकरार चंदा कोचर को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत- सेवानिवृत्ति के बाद नहीं मिल सकता लाभ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर को बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका लगा है। हाईकोर्ट ने कहा कि उन्हें बैंक से सेवानिवृत्ति के बाद लाभ नहीं मिल सकता है। उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद बैंक का लाभ पाने का दावा किया था, लेकिन बुधवार को हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट की एकल खंडपीठ ने भी ऐसा ही फैसला सुनाया था। पूर्ण खंडपीठ ने उस फैसले को बरकरार रखा और चंदा कोचर को राहत देने से इनकार कर दिया। अदालत ने कहा कि करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोप और उससे संबंधित दस्तावेज से यह स्पष्ट हो गया है कि सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें लाभ नहीं दिया जा सकता है।
क्या था मामला
चंदा कोचर ने वीडियोकॉन कंपनी को अवैध रूप से 3250 करोड़ रुपए का कर्ज दिया था। इस मामले में उन पर मुकदमा चल रहा है। वह आईसीआईसीआई बैंक से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख बनने वाली पहली महिला थीं। उनके पति दीपक कोचर भी जांच के घेरे में शामिल थे। कोचर पर वित्तीय गबन करने की साजिश रचने का आरोप है।