चौहानी श्मशानघाट की चिंगारियों से दहकी मदनमहल की पहाड़ी

चौहानी श्मशानघाट की चिंगारियों से दहकी मदनमहल की पहाड़ी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-27 17:05 GMT
चौहानी श्मशानघाट की चिंगारियों से दहकी मदनमहल की पहाड़ी



डिजिटल डेस्क जबलपुर। गढ़ा हितकारिणी स्कूल के सामने स्थित मदनमहल की पहाडिय़ों पर मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अचानक आग भड़क उठी। क्षेत्रीय लोगों का अनुमान है कि चौहानी श्मशानघाट से उठी चिंगारियों की वजह से आग पहाडिय़ों पर फैली थी। अग्निहादसे की सूचना मिलने पर नगर निगम फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ाँ मौके पर पहुँची थीं, लेकिन रास्ता न होने के कारण दमकल टीम आगे नहीं जा सकी। जिसके कारण आग लगातार फैलती चली गई और करीब 500 मीटर के दायरे में सैकड़ों पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए। हैरानी की बात यह है कि लोगों ने कई बार वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी, लेकिन जिम्मेदार अफसरों के साथ रेस्क्यू टीम ने भी कोई सुध नहीं ली। रात तक वन विभाग से कोई कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।
श्री दुबे के अनुसार-
क्षेत्रीय निवासी सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे ने बताया कि आग बेकाबू होता देख उनके साथ मोहल्ले के कुछ युवकों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की अनुमति नहीं होने के कारण उन लोगों को रुकना पड़ा। श्री दुबे ने बताया कि शाम करीब 6 बजे आग कुछ शांत हो गई, लेकिन धुआँ लगातार उठता रहा। हवा के झोकों के साथ यह आग और भी फैल सकती है। स्स्थानीय नागरिकों का कहना है कि आग को पूरी तरह बुझाने के लिए वन विभाग या नगर निगम को पुख्ता प्रबंध करने चाहिए। यही हाल रहा तो रहवासी क्षेत्रों के लिए भी खतरा बढ़ सकता है। 

Tags:    

Similar News