सीमेन्ट प्लांट के कर्मचारी की पत्थर पटक कर हत्या
रीवा सीमेन्ट प्लांट के कर्मचारी की पत्थर पटक कर हत्या
डिजिटल डेस्क, रीवा। सीमेन्ट प्लांट के कर्मचारी की पत्थर पटक कर हत्या कर दी गई। चोरहटा थाना क्षेत्र की नौबस्ता पुलिस चौकी अंतर्गत बैजनाथ गांव में यह वारदात मंगलवार की शाम लगभग सात बजे उस समय हुई जब कर्मचारी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहा था। ग्राम बैजनाथ निवासी अरूणेन्द्र उर्फ अरूण मिश्रा पिता रामरंगीले ५२ वर्ष अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री में हेल्पर के रूप में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम जब वह घर जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने उस पर पत्थर से प्रहार किया। सिर पर पत्थर की गंभीर चोट आने से उसे संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
जमीनी विवादों में भेजती थी कम्पनी
मृतक के परिजन की मानें तो स्थानीय नागरिक होने की वजह से कम्पनी ने जमीनी प्रकरणों में आगे कर देती थी। जमीन की नाप-जोख आदि के लिए उन्हें भेजा जाता था। जिसके चलते लोग उनसे रंजिश रखते थे। इसी की वजह से उनकी हत्या कर दी गई। परिजन की मानें तो तीन-चार लोगों ने मिलकर यह वारदात की है।
वारदात से तनाव का माहौल
हत्या की इस वारदात से गांव में तनाव का माहौल है। हालांकि पुलिस मौके पर तत्काल ही पहुंच गई। जिन लोगों पर हत्या के आरोप लगाए जा रहे हैं, उनकी तलाश शुरू कर दी है।