स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक लगे हैं सीसीटीवी, तगड़ा पुलिस बंदोबस्त

स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक लगे हैं सीसीटीवी, तगड़ा पुलिस बंदोबस्त

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-22 15:40 GMT
स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक लगे हैं सीसीटीवी, तगड़ा पुलिस बंदोबस्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ईवीएम जहां रखी है, उस परिसर में सीसीटीवी लगे हैं। स्ट्रांग रुम परिसर से लेकर मतगणना स्थल तक सीसीटीवी लगे है। स्ट्रांग रुम परिसर का सुरक्षा घेरा तीन चरणों तैनात है। पहले घेरे की सुरक्षा केंद्रीय बल, दूसरे घेरे की सुरक्षा राज्य आरक्षी बल व तीसरे घेरे की सुरक्षा स्थानीय पुलिस के हवाले है। परिंदा भी पर न मार सके, ऐसी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिलाधीश व जिला निर्वाचन निर्णय अधिकारी रवींद्र ठाकरे ने स्पष्ट किया कि स्ट्रांग रुम परिसर में इंटरनेट बैन करने का अधिकार जिला प्रशासन को नहीं है। इससंबंध में िनवेदन आए, लेकिन यह विषय चुनाव आयोग के कार्यक्षेत्र में आता है।

यहां होगी मतगणना

दक्षिण - सांस्कृतिक बचत भवन सीताबर्डी
उत्तर -  सेंट उर्सूला गर्ल्स स्कूल
पूर्व-    ईश्वर देशमुख शारिरीक महाविद्यालय
मध्य- जिला परिषद स्कूल काटोल रोड
द-पश्चिम- मुंडले पब्लिक स्कूल दीक्षाभूमि
पश्चिम - एसएफएस कालेज सेमीनरी हिल्स
हिंगणा - तहसील आफिस हिंगणा
काटोल- तहसील आफिस प्रशासनिक इमारत काटोल
सावनेर-सरकारी आईटीआई सावनेर
कामठी- दिल्ली पब्लिक स्कूल खैरी, कामठी
उमरेड- सरकारी आईटीआई उमरेड
रामटेक- सरकारी आईटीआई रामटेक

प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी ठाकरे ने बताया कि 24 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू होगी। मतगणना स्थल पर कहीं 14 टेबल तो कहीं 20 टेबल लगाए जाएंगे। मतगणना के पहले जरूरी प्रशिक्षण दिया जाता है। मतगणना से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को बुधवार 23 अक्टूबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। हर विधानसभा क्षेत्र में 5 ईवीएम व कंट्रोल यूनिट की गणना होगी। इसकी गिनती मतगणना समाप्त होने के बाद होगी। 

Tags:    

Similar News