फिल्मी स्टाइल से पीछा कर मवेशियों से लदा ट्रक पकड़ा
भंडारा फिल्मी स्टाइल से पीछा कर मवेशियों से लदा ट्रक पकड़ा
डिजिटल डेस्क, भंडारा। रात में घुमंतू पथक द्वारा निगरानी करते समय वड़सा - लाखांदुर राज्य महामार्ग पर तेज गति से जा रहा मवेशी लदा हुआ ट्रक दिखायी दिया। इस घुमंतू पथक के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने ट्रक का पीछा कर कुल 25 जानवरों के साथ वाहन समेत कुल 12 लाख 50 हजार रु. का माल जब्त किया है। इस कार्रवाई में अकोला जिले के नालसापुरा निवासी मोहम्मद राजिक मोहम्मद साबिर (40) इस ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया है। यह कार्यवाही स्थानीय लाखांदुर पुलिस ने 15 फरवरी की रात्रि को 10:15 बजे के दरमियान लाखांदुर - वड़सा राज्य महामार्ग पर शक्कर कारखाने के क्षेत्र में की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के दिन रात को स्थानीय लाखांदुर के थानेदार रमाकांत कोकाटे व पुलिस अंमलदार भुपेंद्र बावनकुले लाखांदुर - वडसा राज्यमहामार्ग पर पुलिस वाहन चप्राड पहाड़ी क्षेत्र में निगरानी कर रहा था। उस समय आयसर कंपनी का ट्रक क्र.एम एच 40 एन 5792 में कुल 25 मवेिशयों को निर्दयता व क्रूरता से बंद कर वड़सा से लाखांदुर की ओर तेज गति से जा रहा था। घुमंतू पथक पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के ध्यान में यह बात आयी। उसी समय घुमंतू पथक पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने पुलिस थानांतर्गत अन्य अधिकारी कर्मचारियों को सूचना देकर ट्रक का पीछा किया। उस समय निगरानी कर रहे पुलिस निरीक्षक रमाकांत कोकाटे, वाहनचालक पुलिस अंमलदार भुपेंद्र बावनकुले, पुलिस उपनिरीक्षक संदीप ताराम, अमरदीप खाडे, पुलिस अंमलदार मनीष चव्हाण, अनिल साबले आदि पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा। इस कार्रवाई में लाखांदुर पुलिस ने लगभग 12 लाख 50 हजार रु. का माल जब्त कर ट्रक वाहक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। ट्रक में भरे मवेशियों को लाखनी तहसील के पिंपलगांव/सड़क स्थानीय गोशाला को सौंपा गया है। आगे की जांच लाखांदुर के थानेदार रमाकांत कोकाटे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक संदीप ताराम व पुलिस अंमलदार मनीष चव्हाण कर रहे हंै।