ट्रेन की मांग में रेल रोको आंदोलन करने वाले 17 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज 

कार्रवाई ट्रेन की मांग में रेल रोको आंदोलन करने वाले 17 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-23 14:56 GMT
ट्रेन की मांग में रेल रोको आंदोलन करने वाले 17 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क, हिंगोली। जालना-छपरा एक्सप्रेस और मुंबई के लिए ट्रेन की मांग में रेल रोको आंदोलन करने वाले 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आंदोलनकारियो के खिलाफ रेल्वे पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया। बुधवार सुबह रेल्वे स्टेशन पर अमरावती-तिरुपती ट्रेन को रोककर आंदोलन किया गया था। अमरावती-तिरुपती रेल आते ही आंदोलनकारी इंजन के आगे जाकर खड़े हो गए और जोर जोर से नारे लगाने लगे थे। 

कई आंदोलनकारी रेल पटरियों पर बैठ गए थे, तो कुछ आंदोलनकारी पटरियों पर लेट गए। रेल्वे राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे के विरोध में जमकर नारेबाजी हुई। मामले में आरपीएफ के सहायक पुलिस निरिक्षक जे.पी.चव्हाण ने 23 नवंबर की दोपहर रेलवे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर आरोपी आंदोलनकारी सुदर्शन, शेख खलील, गोवर्धन, मिलींद उबाले, नंदकिशोर तोष्णीवाल, साहेब घुगे, शेख नईम, साहेब कोठारी, विनायक भिसे, कैलाश शहाणे, बसंतकुमार भट्ट, अनिल नैनवाणी, सुनिल माणका, शेख जमील शेख खयुम, नजीब खान पठाण, जगजीत राज खुराणा, इमरान खान पठाण पर अपराध पंजीकृत किया गया। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर जमानत पर रिहा किया गया।

Tags:    

Similar News