पुलिया से टकराकर पलटी कार, पति-पत्नी और पुत्र की मौत
सिहोरा के पास हाईवे पर हुआ हादसा, इलाज कराने सीधी से नागपुर जा रहा था परिवार पुलिया से टकराकर पलटी कार, पति-पत्नी और पुत्र की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र में ग्राम मोहला के निकट नेशनल हाईवे क्रमांक-30 पर मंगलवार की दोपहर तीन बजे के करीब तेज गति भागती कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई और फिर कुलाटी खाकर करीब 15 फीट गहरी नहर में गिर गई। हादसे में कार सवार पति-पत्नी और पुत्र की मौत हो गई, वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुँचे पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रकरण की जाँच के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार सीधी निवासी बाबूलाल सिंह परिहार उम्र 76 वर्ष, उनकी पत्नी प्रेमा सिंह उम्र 70 वर्ष, पुत्र आशीष परिहार उम्र 45 वर्ष के साथ इलाज कराने के लिए बलेनो कार क्रमांक एमपी 53 सीए 5423 से नागपुर जा रहे थे। उनके साथ उनके पारिवारिक मित्र नरेश सोनी उम्र 52 वर्ष भी कार में सवार थे। कार नेशनल हाईवे पर ग्राम मोहला के पास पहुँची और अनियंत्रित हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनियंत्रित होकर कार सड़क से उतरकर पुलिया से टकराकर लुढ़कती हुई नहर में गिर गई। घायलों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने मदद करते हुए कार सवारों को कार से बाहर निकाला, तब तक कार सवार बाबूलाल परिहार और उनकी पत्नी प्रेमा सिंह की मौत हो चुकी थी, वहीं कार चला रहे उनके पुत्र आशीष व रामनरेश को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहाँ परीक्षण उपरांत चिकित्सकों ने आशीष को भी मृत घोषित कर दिया, वहीं रामनरेश की हालत नाजुक बताई जा रही है।
धमाका सुनकर दौड़े ग्रामीण
तेज गति भागती कार के पुलिया से टकराने के बाद तेज धमाका हुआ था। धमाका सुनकर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बचाव कार्य करते हुए सभी कार सवारों को बाहर निकाला। इसमें से आशीष व रामनरेश की साँसें चलती देख तत्काल उन्हें इलाज के लिए शासकीय अस्पताल पहुँचाने की व्यवस्था कराई थी।
राहगीरों ने दी थाने में सूचना
हादसे के दौरान वहाँ से गुजर रहे ग्रामीणों ने सिहोरा थाने में सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी कुछ ही देर में मौके पर पहुँच गये। अधिकारियों ने हादसे की जाँच कर मृतकों की पहचान स्थापित कराते हुए उनके परिजनों को सूचना भेजी, वहीं मर्ग कायम कर मृतकों के शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पिता का इलाज कराने जा रहे थे नागपुर
जाँच में पता चला कि आशीष परिहार के पिता की तबियत खराब थी। सीधी में चिकित्सकों की सलाह पर वे अपने पिता को इलाज के लिए अपनी माँ और एक मित्र को लेकर नागपुर ले जाने के लिए निकले थे। कटनी से जबलपुर के रास्ते उनकी कार हादसे का शिकार हुई, जिसमें माता-पिता और पुत्र की मौत हो गई।