पैंगोलिन को पकड़कर जंगल में छोड़ा
भंडारा पैंगोलिन को पकड़कर जंगल में छोड़ा
डिजिटल डेस्क, भंडारा। जिला मुख्यालय से दो किमी की दूरी पर गणेशपुर परिसर में पैंगोलिन दिखाई देने पर वन्यजीवों के लिए काम करने वाली संस्था के सदस्य ने पैंगोलिन को पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया। जिसके उपरांत वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पैंगोलिन को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। रविवार, 29 मई की रात 9 बजे गणेशपुर के आंबेडकर वार्ड में विकास वाहने के निवास स्थान के पीछे की ओर मेश्राम के आंगन स्थित कुंए के समीप विकास वाहने को पैंगोलिन नजर आया। जिसके पश्चात वाहने ने मोबाइल द्वारा पैंगोलिन की जानकारी जिला परिषद सदस्य यशवंत सोनकुसरे को दी। सोनकुसरे ने शीघ्र ही वनविभाग को सूचित किया। पीएसबीएस, एनजीओ इन वन्यजीव बचाओ व संरक्षण करनेवाली संस्था के निहाल गणवीर व निशांत खंडागडे के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पैंगोलिन विलुप्त प्राणियों की सूची में आता है। पैंगोलिन की तस्करी भी की जाती है। विदेशों में पैंगोलिन की बड़ी मांग है। जिसके कारण पैंगोलिन की बिक्री पर अच्छी खासी कीमत चुकाई जाती है। निहाल ने पैंगोलिन को पकड़कर एक बोरी में बंद कर दिया। जिसके उपरांत वन विभाग के अधिकारियों काे सौंप दिया गया। इस समय स्वयं उपवनसंरक्षक गवई,घुमता दस्ता के वन परिक्षेत्र अधिकारी संजय मेंढे व कर्मचारी भी उपस्थित थे। पैंगोलिन का स्वास्थ्य ठीक है यह सुनिश्चित कर शीघ्र ही उपवनसंरक्षक गवई ने रात के समय ही जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।