बहोरीबंद स्टैंड में खड़ी बसों में लगी आग, दो खाक

मचा हड़कंप, दमकल ने पाया आग पर काबू बहोरीबंद स्टैंड में खड़ी बसों में लगी आग, दो खाक

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-16 14:09 GMT


डिजिटल डेस्क बहोरीबंद/ कटनी। तहसील मुख्यालय बहोरीबंद के नवीन बस स्टैंड में खड़ीं स्लीपर बसों में सोमवार-मंगलवार आधी रात आग लग गई। जिससे दो बसें पूरी तरह खाक हो गईं वहीं तीसरी बस को बचा लिया गया। यह बसें पूर्व  जनपद पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेता प्रकाश गुप्ता की बताई गईं हैं। जो लम्बे अर्से से नवीन बस स्टैंड की दुकानों के सामने खड़ी थीं। बस मालिक ने इसे किसी की साजिश बताते हुए आरोप लगाया कि पेट्रोल डालकर बसों को जलाया गया है। बस संचालक ने 25 लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने की बात कही है।
सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई धधकती बसें- आग से धधकती बसों की घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।  रात करीब 12.30 बजे वहां से पुलिस का गश्ती दल भी गुजरा था। तब तक बसें सही सलामत खड़ी थीं। पुलिस के जाने के दस मिनट बाद ही सामने रहने वाले विनय नायक  लघुशंका के लिए उठे तो उन्हे बसें जलती दिखीं। जिस पर उन्होने बस मालिक एवं उनके भाई को कॉल किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ तो उनके घर जाकर बसों में आग लगने की जानकारी दी।  प्रकाश गुप्ता के परिवार एवं आसपास के लोग दौड़े। तब तक दो बसें जलकर खाक हो चुकी थी और  तीसरी बस में भी आग पकड़ रही थी। जैसे- तैसे उस  बस को हटाया गया एवं आसपास के ट्यूबवेल  चालू कराकर आग बुझाने की कोशिश की गई। जिससे तीसरी बस बच गई। बताया गया है कि यहां और भी बसें खड़ी थीं।
एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड-
बसों में आग लगने की सूचना पर बहोरीबंद पुलिस भी कुछ ही समय में मौके पर पहुंच गई थी। उसी समय फायर ब्रिगेड सिहोरा को भी फोन सूचना दी। करीब एक घंटे बाद रात दो बजे सिहोरा से जब फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक बहुत देर हो चुकी थी।  इस प्रकार की घटना बहोरीबंद क्षेत्र में पहली है। बस संचालक प्रकाश गुप्ता ने इसे साजिश निरुपित किया है। उनका कहना था कि आग लगवाई गई है। किसी से पेट्रोल डालकर आग लगाई है। दो-तीन दिनों में साजिशकर्ता का खुलासा भी हो जाएगा।बहोरीबंद थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी अमन मिश्रा के अनुसार  बस आपरेटर की शिकायत पर  प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Tags:    

Similar News