शिवसेना विधायक का करीबी बिल्डर गिरफ्तार, एनएसईएल में ईडी ने की गिरफ्तारी
शिवसेना विधायक का करीबी बिल्डर गिरफ्तार, एनएसईएल में ईडी ने की गिरफ्तारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिल्डर योगेश देशमुख को नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) घोटाले में गिरफ्तार किया है। देशमुख शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक का करीबी और बिजनेस पार्टनर है। मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद उसे ईडी कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 9 अप्रैल तक जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में सरनाईक भी संदेह के घेरे में हैं। ईडी ने देशमुख को पूछताछ के लिए समन भेजकर बुलाया था और लंबी पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पिछले महीने ईडी देशमुख के कल्याण स्थित गोदरेज हिल इलाके में स्थित बंगले पर पहुंची थी लेकिन इसके बाद देशमुख बीमारी का बहाना बनाकर एक निजी अस्पाल में भर्ती हो गया था। सरनाईक और देशमुख के बीच टिटवाला इलाके में हुए एक जमीन सौंदे को लेकर यह छापेमारी की गई थी। सरनाईक से भी ईडी दिसंबर महीने में पूछताछ कर चुकी है। आरोप है कि आस्था ग्रुप ने एनएसईएल को 250 करोड़ रुपए का चूना लगाया था और सरनाईक के विहंग ग्रुप ने इस पैसों की मनी लांडरिंग में मदद की थी। शक है कि विहंग ग्रुप को एनएसईएल घोटाले के पैसों में से 11 करोड़ रुपए मिले हैं। आस्था और विहंग ग्रुप ने टिटवाला इलाके में 22 करोड़ रुपए की जमीन भी खरीदी थी। इस जमीन पर इमारत बनाई जानी थी। ईडी का यह भी दावा है कि जमीन किसानों से फर्जी तरीके से हासिल की गई थी। फिलहाल ईडी ने यह जमीन जब्त कर ली है।