किसानों को मुआवजा देने भाजपा ने किया प्रदर्शन
किसानों को मुआवजा देने भाजपा ने किया प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क,नागपुर। बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 25000 की मदद देने की मांग को लेकर भाजपा ने मंगलवार को विधानमंडल की सीढ़ियों पर आंदोलन किया। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा नेता चंद्रकांत दादा पाटील की अगुवाई में भाजपा विधायकों ने सामना में छपी खबरों का बैनर हाथ मे लेकर किसानों को प्रति हेक्टेयर 25000 की मदद देने की मांग कर रहे थे ।
फडणवीस ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे ने किसानों के बांधों पर जाकर किसानों को मदद का वचन दिया था अब ठाकरे मुख्यमंत्री बन चुके हैं उन्होंने अपना वचन तुरंत पूरा करके किसानों को राहत देनी चाहिए । बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को पहले प्रति हेक्टेयर 25000 की मदद सरकार दे और उसके बाद कर्ज मुक्ति का जो वादा किया था उसे भी पूरा करने की दिशा में तुरंत कदम उठाने चाहिए। किसानों की मांगे पूरी करो के नारे विधायकों द्वारा लगाए गए । आंदोलन में प्रमुखता से पूर्व मंत्री गिरीश महाजन संजय कुंटे विधायक समीर मेघे ,समीर कुनावार, अनिल सोले, गिरीश व्यास आदि शामिल थे।