बड़ी खबर: पेट्रोल की कीमतत 100 रुपये के पार
बड़ी खबर: पेट्रोल की कीमतत 100 रुपये के पार
डिजिटल डेस्क कटनी। जिले में आखिरकार पेट्रोल ने शतक पार कर दिया। पिछले एक पखवाड़े में सादे पेट्रोल में एक रुपये, 38 पैसे एवं पॉवर पेट्रोल में दो रुपये 21 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। कटनी शहर में पॉवर पेट्रोल सौ रुपये 28 पैसे एवं सादे पेट्रोल 96 रुपये 60 पैसे प्रति लीटर पहुंच गया है। नए साल में सरकार ने लोगों पर पेट्रोल में छह रुपये प्रति लीटर का बोझ डाला है। अब रुपयों में पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ रहे वरन पैसों में बढ़ाए जा रहे ताकि आम उपभोक्ता को इस वृद्धि का अहसास नहीं हो। 28 जनवरी से 11 फरवरी तक पेट्रोल की कीमतों में पांच बार वृद्धि हो चुकी है। इसी तरह 15 दिन में डीजल की कीमतें भी एक रुपये 15 पैसे की बढ़ोत्तरी हो चुकी है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। केन्द्र सरकार ने दोनों पेट्रोलियम पदार्थों में इस शर्त के साथ एग्री सेस लगाया था कि इसका असर उपभोक्ता पर नहीं पड़ेगा लेकिन अब धीरे-धीरे कीमतें बढ़ाकर एग्री सेस की भरपाई की जा रही है। पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में वृद्धि का असर सीधे उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ रहा है।
यह रहे नए साल के रेट
दिनांक- सादा पेट्रोल पावर पेट्रोल
01/01/2021 92.68 95.72
27//2/2021 95.22 98.07
04/02/2021 95.49 98.38
05/02/2021 95.80 99.45
09/02/2021 96.17 99.80
10/02/2021 96.48 99.95
11/02/2021 96.60 100.28