सेक्ट महाविद्यालय में फेयरवेल पार्टी का आयोजन
भोपाल सेक्ट महाविद्यालय में फेयरवेल पार्टी का आयोजन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सेक्ट महाविद्यालय में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें समस्त तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्रओं द्वारा विदाई दी गई। कार्यक्रम का प्रारंभ संस्था के प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र खरे, मुख्य अतिथि श्री महावीर उपाध्याय, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर आईसेक्ट ग्रुप व संस्था के डीन एकेडिमिक व समस्त एच.ओ.डी द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। आयोजित कार्यक्रम में समस्त विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र खरे ने समस्त छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ अपने उद्बोधन में छात्रों द्वारा कॉलेज में बिताये समय को याद किया तथा छात्रों को भविष्य में सीख देने हेतु सुझाव दिये व कहा कि छात्रों को जीवन में ध्यान से बोलने ओर ध्यान से सुनने की आदत मनुष्य को सफल बनाती है और जीवन की चुनौतियों का सामना करने की ताकत देती है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथी श्री महावीर उपाध्याय ने अपने समय में कॉलेज में बिताये दिनों के अनुभव साझा किये।
इस विदाई समारोह में मिस फेयरवेल व मिस्टर फेयरवेल का चुनाव कार्यक्रम में उपस्थित जज कॉलेज डीन एकेडिमिक श्री नितिन कुमार मोढ़ व विज्ञान संकाय के एच.ओ.डी डॉ॰ रवीन्द्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया व छात्र छात्राओं को सही मार्गदर्शन देकर जज द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसी श्रृंखला में अन्य सभी प्रतिभागियों को कम्प्युटर विभाग के एच.ओ.डी श्री उमेश कुमार द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया। इस प्रकार सत्र 2022-23 की मिस फेयरवेल तृतीय वर्ष से कृतिका व्यास को चुना गया व मिस्टर फेयरवेल दीपेश उपाध्याय को चुना गया।