फेसबुक पर फर्जी खाते बनाने वालों पर बीड़ पुलिस की नजर, यूजर्स को फेसबुक प्रोफाइल लाॅक करने की सलाह

फेसबुक पर फर्जी खाते बनाने वालों पर बीड़ पुलिस की नजर, यूजर्स को फेसबुक प्रोफाइल लाॅक करने की सलाह

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-25 14:09 GMT
फेसबुक पर फर्जी खाते बनाने वालों पर बीड़ पुलिस की नजर, यूजर्स को फेसबुक प्रोफाइल लाॅक करने की सलाह

डिजिटल डेस्क, बीड़। सोशल मीडिया भले ही हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है, लेकिन इस पर धोखाधड़ी जमकर हो रही है। अलग- अलग तरीकों से खातों या ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के नाम पर यूजर्स को ठगा जा रहा था, जिसपर लगाम लगाने साइबर पुलिस ने पिछले छह महीनों के दौरान जिले में 36 फर्जी खातों का भांडाफोड़ किया है, जो संदिग्ध थे, या जिससे ठगी के कारनामों को अंजाम दिया गया था। फेसबुक अकाउंट के जरिए लोगों को ठगने के मामले सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई। हालही में फेसबुक के जरिए 22 हजार रुपए की ठगी करने के आरोप में अनजान शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News