बसों में दिव्यांगों के लिए हो बाधारहित प्रवेश द्वार

निशक्तन आयुक्त ने सामाजिक न्याय विभाग की ली बैठक बसों में दिव्यांगों के लिए हो बाधारहित प्रवेश द्वार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-13 12:27 GMT
बसों में दिव्यांगों के लिए हो बाधारहित प्रवेश द्वार

डिजिटल डेस्क कटनी। प्रदेश के नि:शक्तजन आयुक्त संदीप रजक ने सोमवार को दिव्यांदग एवं पुनर्वास केन्द्र के विषय विशेषज्ञ एवं सामाजिक न्याय विभाग कटनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की  बैठक लेकर जिले में सामाजिक योजनाओं के संचालन एवं दिव्यांगों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली शासकीय सुविधाओं की समीक्षा की। बैठक में श्री रजक ने कहा कि सवारी बसों में दिव्यांगजनों को सहुलियतपूर्ण आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रत्येक बस में एक प्रवेश द्वार बाधा रहित बनाया जाए अथवा चलित बाधा रहित रैम्प बस स्टैंड पर उपलब्ध हो। ताकि दिव्यांगजन आसानी से सवारी बसों में प्रवेश अथवा निर्गम कर सके। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर भी समुचित रैम्प की सुविधा उपलब्ध हो। सभी शासकीय कार्यालयों में दिव्यांगों के आने-जाने के लिए बाधा रहित सुविधा (रैम्प) का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के कार्यालयों में भी दिव्यांगों के सहूलियत के लिए इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध हों। यथासंभव इन कार्यालयों में व्हील चेयर भी मौजूद रहे। श्री रजक ने कहा कि सवारी बसों में शासन के निर्देशानुसार दिव्यांगों के लिए किराए में 50 प्रतिशत की छूट अनिवार्य रूप से दी जाए।
यूडीआईडी कार्ड की बताई समस्याएं-
  उन्होंने कहा कि दिव्यांगों का यूडीआईडी कार्ड होना बहुत जरूरी है। सभी दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाए जाना सुनिश्चित किया जाए। जिस पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में जारी हो रहे समस्त दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र डिजीटल पद्वति से जारी किये जा रहें जिससे तत्समय ही यूडीआईडी कार्ड जनरेट होते जा रहे हैं। साथ ही यूडीआईकार्ड के संबंध में आ रही समस्याओं के बारे में आयुक्त अवगत कराया गया। उन्होने सज्ञान लेकर समस्या का त्वहरित निराकरण का अश्वासन दिया गया। श्री रजक ने दिव्यांगों को प्राथमिकता से वैक्सीनेशन की सुविधा दी जाए। उन्होने सिनेमाघरों, बैंक, मॉल इत्यादि में दिव्यांगजनों के लिए रैम्प की सुविधा होने की आवश्यकता जताई।
 

Tags:    

Similar News