डामरीकरण के लिए लगाया बैरीकेड, लोग होते रहे परेशान

दिन भर बंद रही बस स्टैंड रोड डामरीकरण के लिए लगाया बैरीकेड, लोग होते रहे परेशान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-28 08:26 GMT
डामरीकरण के लिए लगाया बैरीकेड, लोग होते रहे परेशान

डिजिटल डेस्क,शहडोल। बस स्टैंड की ओर आने-जाने वाले यात्रियों एवं स्थानीय रहवासियों को मंगलवार को दिन भर परेशान होना पड़ा। नगरपालिका द्वारा इंदिरा चौक में वाहनों का बैरीकेड लगाकर सडक़ को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। वजह यह रही कि बस स्टैण्ड मार्ग का डामरीकरण कराया जा रहा था। जिस कारण रोड को ब्लाक करके रखा गया था।

चूंकि यह सबसे व्यस्ततम रोड है, क्योंकि बस स्टैंड के अलावा मेडिकल कॉलेज जाने का यही रास्ता है। स्टेशन से बस स्टैण्ड आने के लिए लोगों को दूसरे संकीर्ण मार्ग का प्रयोग करना पड़ा। वहीं इस रोड में स्थित दुकानदारों वे लोगों को घरों से निकलने के लिए परेशानी हुई। लोगों का कहना था कि कार्य कराना ही था तो कम से कम रात के समय कराते, ताकि लोगों को परेशानी कम होती। आप को बता दें कि शहर में बस स्टैण्ड रोड के साथ जमुआ से लेकर लल्लू सिंह तिराहे के पास तक रोड की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है।

 

Tags:    

Similar News