बरही की रक्षा ने पेंसिल में गणेशजी की आकृति बनाकर दर्शायी श्रद्धा

कटनी बरही की रक्षा ने पेंसिल में गणेशजी की आकृति बनाकर दर्शायी श्रद्धा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-02 12:47 GMT
बरही की रक्षा ने पेंसिल में गणेशजी की आकृति बनाकर दर्शायी श्रद्धा

डिजिटल डेस्क,कटनी। इन दिनों गणेशोत्सव की धूम है। गणेश पर्व पर जहां आयोजक एवं श्रद्धालु नवाचार करने का प्रयास करते हैं। इसी तरह का नवाचार बरही की रक्षा सोनी ने भी किया। फाइन आर्ट की छात्रा रही रक्षा ने पेंसिल में गणेशजी की आकृति उकेर कर अपनी कला के माध्यम से भगवान के प्रति श्रद्धा का प्रदर्शन किया।  रक्षा  ने पेंसिल की नोंक पर गणेश प्रतिमा को उभारा है, जिसकी लंबाई एक सेंटीमीटर  एवं चौड़ाई 0.2 सेमी है। नगर के अयोध्या सोनी की पुत्री रक्षा को कला विरासत में मिली, उनकी मां को भी पेंटिंग का शौक था। मां से पेंटिंग सीखकर रक्षा ने पेंटिंग, स्केचिंग  एवं मिनिएचर वर्क को ही अपना प्रोफशन बना लिया। उन्होने फाइन आर्ट में डिप्लोमा भी किया है, वह अब तक वह कई अवार्ड हासिल कर चुकी हैं।
 

पेंसिल में गणेश प्रतिमा उकेरने की प्रेरणा के सवाल  रक्षा  कहती है कि मां को अक्सर घर में पेंटिंग का काम करते देखती थी बचपन से ही पेंटिंग करने का जुनून मन में सवार हो गया। कोरोना काल के दौरान घर में खाली समय में पेंसिल को देख कर उसमें कुछ अलग करने की सूझी और पेंसिल की नोंक में शब्द उकेरने लगी। शुरुआत में अनेकों दिक्कतें आई लेकिन हार नहीं मानी और पेंसिल में शब्द उकेरे। 2020 में ही मोबाइल के चार्जर की तार पर भगवान गणेश का चित्र बनाया था। इस बार मैंने पेंसिल की नोंक में गणेश जी की प्रतिमा बनाने का विचार किया और प्रयास करते-करते सफलता मिल गई। रक्षा ने बताया कि वह जयपुर, दिल्ली, जालंधर,  अहमदाबाद एवं भारत के अनेक शहरों में पेंटिंग के प्रतियोगिताओं में अवार्ड जीत चुकी हैं। रक्षा मुख्य रूप से अमूर्तन चित्रकार है और उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग देश के विभिन्न शहरों में हुई । पेंटिंग कांपटीशन में रक्षा गोल्ड मेडल भी जीत चुकी है। उन्होने अपना जीवन साथी भी नाट्य कलाकार को चुना। उनके पति दुर्गेश सोनी भी मंच में शानदार प्रस्तुतियों के लिए जाने जाते हैं।

Tags:    

Similar News