मेडिकल स्टोर से बिक रही थीं प्रतिबंधित दवाएँ
ओमती पुलिस का छापा, बड़ी मात्रा में नशीले इंजेक्शन, गोली व सीरप जब्त मेडिकल स्टोर से बिक रही थीं प्रतिबंधित दवाएँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती पुलिस ने नया मोहल्ला स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन, गोलियाँ, सीरप एवं दवा बिक्री के 16 हजार रुपए जब्त कर स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीएसपी आरडी भारद्वाज नें बताया कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए दुकान मालिक शेख रमजान खान को पकड़कर दुकान की तलाशी ली। इस दौरान आरोपी शेख रमजान की निशादेही पर बड़ी मात्रा में नशा की गोलियाँ तथा नशीली दवा की बिक्री के 16 हजार 155 रुपए जब्त कर धारा 5/13 मप्र ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
बच जाते हैं बड़े सौदागर
नशे के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस द्वारा शहर के प्रत्येक थाना क्षेत्र से नशीले इंजेक्शन व गोलियाँ बेचने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इस पूरे नेटवर्क को बड़े पैमाने पर संचालित करने वाले बच निकलते हैं। इस कारोबार पर रोक लगाने के लिए जब तक बड़े सप्लायर का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, इस पर अंकुश लगाना मुश्किल होगा।