एंटीबायोटिक इंजेक्शन के उपयोग पर लगाई रोक
सिवनी एंटीबायोटिक इंजेक्शन के उपयोग पर लगाई रोक
डिजिटल डेस्क,सिवनी। जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में सोमवार को एंटीबायोटिक का इंजेक्शन लगने से बीमार हुए बच्चों की स्थिति में काफी सुधार है। ऐहतियात के तौर पर सात बच्चों को पीआईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है। इस मामले को लेकर जिला अस्पताल प्रबंधन ने एंजेक्शन के उपयोग पर रोक लगा दी है और मंगलवार को ड्रग इंस्पेक्टर के माध्यम से सेंपल भोपाल भेजे गए हैं। प्रशासन के अनुसार लैब जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि किन कारणों से बच्चों की तबियत बिगड़ी थी।
सरकारी खरीदी हुई
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल ने सरकारी स्तर पर सेफ्ट्रिक्सोन इंजेक्शन आईपी 500 एमजी को खरीदा था। हालांकि इसके पहले भी यही इंजेक्शन बच्चों को लगते आए हैं। फिलहाल अधिकारियों ने इस बैच के इंजेक्शन के उपयोग पर रोक लगाई है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है वहीं इंजेक्शन बनाने वाली कंपनी के बैचेस का पता लगाया जा रहा है कि कहां कहां यह इंजेक्शन दिए गए हैं।
इनका कहना है
इंजेक्शन के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच में ही पता लगेगा कि क्या ईशू रहे हैं। फिलहाल बच्चे ठीक हैं।
क्षितिज सिंघल, कलेक्टर