संयुक्त परिवार में एकदूसरे की भावनाओं को समझना जरूरी

बागवान संयुक्त परिवार में एकदूसरे की भावनाओं को समझना जरूरी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-26 12:06 GMT
संयुक्त परिवार में एकदूसरे की भावनाओं को समझना जरूरी

डिजिटल डेस्क, भंडारा। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अपनों का साथ जरूरी है। एकसाथ रहने से युवाओं को नैतिक मूल्यों का महत्व समझ आता है। संयुक्त परिवार में शांति तभी बनी रहती है। जब परिवार के सदस्य एक दूसरे की भावनाओं को समझें। यह कहना है गुजराती कॉलोनी भंडारा निवासी माया दादाश्याम वासनिक (61) का। 

आपकी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण वह कौन-सा पल था, जिसमें आपने सफलता पाई और वह किस तरह आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन करती है?

जीवन में कई दिक्कतें आयी लेकिन कभी हार न मानी। 12 वर्ष पूर्व पति का निधन हुआ। उनके जाने के बाद मैंने परिवार की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। बच्चों को अच्छे संस्कार दिए। मेरा मानना है कि कड़ी मेहनत से किए हर काम में सफलता मिलती है।

आपने जो विरासत संजोई है और जिंदगी में जो अनुभव प्राप्त किए है वे किस तरह भविष्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकते है?

विपरीत हालातों में भी अपना धैर्य न खोयें। तभी हम जीवन में कामयाब हो सकते हैं। मेरे दोनों बेटे शासकीय सेवा में अच्छे पद पर कार्यरत है। यह देख मुझे खुशी होती है कि मेरी दी हुई सीख पर वे चल रहे हैं। 

अपने शहर, समाज और देश के लिए अब क्या करना चाहते है और यह भी बताइए कि आज की पीढ़ी को क्या करने की जरूरत है?

युवा पीढ़ी को अपने सामाजिक दायित्व को समझना चाहिए। अच्छी आदतें अपनाकर माता-पिता का नाम रोशन करना चाहिए। नशामुक्ति के लिए सदैव औरों को भी प्रेरित करना चाहिए।

Tags:    

Similar News