आधी रात को नगर सुरक्षा समिति के सदस्य ने मचाया उत्पात
वीडियो हुआ वायरल, शिकायत दर्ज आधी रात को नगर सुरक्षा समिति के सदस्य ने मचाया उत्पात
डिजिटल डेस्क कटनी। आधी रात को बस स्टैण्ड चौकी में पदस्थ नगर रक्षा समिति का सदस्य कैलवारा फाटक के छैघरा बस्ती में उत्पात मचाया। जिसके बाद यहां के लोगों ने पिटाई भी कर दी। रविवार सुबह वीडियो वॉयरल होने के बाद बवाल मच गया। जिसमेें लोगों ने आरोप लगाया है कि अभी तक जहां चौकी के समीप ही अवैध शराब और सट्टे का कारोबार पुलिस संरक्षण में फल-फूल रहा था। वहीं अब पुलिस की सह पाकर नगर रक्षा समिति के सदस्य मोहल्लें में भी पहुंचकर शांति व्यवस्था में व्ययधान उत्पन्न कर रहे हैं। इसके पहले भी नगर रक्षा समिति के सदस्यों का इस तरह से वीडियो वॉयरल हुआ था। जिसमें अवैध शराब में पकड़ाए आरोपियों को छोड़े जाने का आरोप लगा था। अब फिर से नगर सुरक्षा समिति के कृत्यों से पुलिस बदनाम हो रही है। इस संबंध में चौकी प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया कि वीडियो वॉयरल की जानकारी तो है, लेकिन दोनों पक्षों में किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। यदि किसी पक्ष से लिखित शिकायत आती है तो आगे की कार्यवाही की जाएगी।
आईडी बनाकर दी जान से मारने की धमकी-
संचार युग का पॉजिटिव उपयोग कर जहां लोग तकनीकी ज्ञान हासिल कर रहे
हैं। वहीं कुछ लोग इसका दुरुपयोग भी कर रहे हैं। मामला कुठला थाना क्षेत्र का है। यहां पर आरोपी ने मोबाइल में आईडी बनाकर उसी के माध्यम से पीडि़त के साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कैलवारा फाटक नदीपार निवासी आशीष कुमार की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में पीयूष सराफ को आरोपी बनाते हुए धारा 294, 506, 504 के तहत मामला कायम किया है।