ठेकेदार के गुर्गे की पीठ पर सवार होकर कार्रवाई करने पहुंचे एएसआई

मामला अवैध शराब का ठेकेदार के गुर्गे की पीठ पर सवार होकर कार्रवाई करने पहुंचे एएसआई

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-02 11:51 GMT
ठेकेदार के गुर्गे की पीठ पर सवार होकर कार्रवाई करने पहुंचे एएसआई

डिजिटल डेस्क कटनी । उज्जैन में जहरीले शराब से 14 लोगों की मौत के बाद पुलिस और आबकारी कार्रवाई के नाम पर केवल दिखावा कर रही है। मैदानी अमला हंसी-ठिठोली करते हुए शराब ठेकेदारों के इशारों में काम कर रहा है। ताजा मामला शहर के एनकेजे थाना क्षेत्र में गुरुवार को अवैध शराब पर कार्रवाई का है। बड़ी खिरहनी में धरपकड़ करने गए एएसआई शंकर पटेल का अंदाज चर्चा का विषय है। एएसआई ने शराब ठेकेदार के गुर्गे की पीठ पर ही बैठकर खिलखिलाते हुए नदी पार की। उनके हाव-भाव देखकर ऐसा लग रहा था मानों वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने जा रहे हों। शराब ठेकेदार के गुर्गे की पीठ पर बैठक एएसआई के नदी पार करने का सीन कुछ ग्रामीणों ने मोबाइल में कैद कर लिया। फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद थाने के अधिकारी बचाव की मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं। इस धरपकड़ अभियान में एनकेजे थाना के दो अन्य पुलिसकर्मी दिनेश बघेल और चंद्रेश सिंह शामिल रहे। 
नदी किनारे दहक रही थीं भट्टियां
एनकेजे पुलिस की सुस्ती का फायदा देशी शराब बनाने वाले ग्रामीणों ने बाखूबी उठाया। जब तक पुलिस पहुंचती, तब तक शराब का अवैध कारोबार करने वाले ग्रामीण यहां से भाग गए थे। नदी किनारे पुलिस को कई जगहों पर दहकती हुई भट्टी भी मिलीं। इसके साथ डिब्बे में महुआ लाहन भी मिले। पुलिस ने भट्टियों को तोड़ते हुए महुआ लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया। शहर के बड़ी खिरहनी, आधारकाप एरिया जहां अवैध शराब के लिए कुख्यात हैं, वहीं खिरहनी स्मैक की तस्करी का गढ़ बन चुका है।
शराब ठेकेदारों के इशारों पर काम
पैकरी को तो पुलिस ने पूरी तरह से छूट दे रखी है। गुरुवार को इस बात की चर्चा जोरों पर रही कि ये तीनों पुलिस कर्मी शराब ठेकेदार के इशारों पर काम करते हुए खिरहनी पहुंचे थे। गुर्गे को जैसे इसकी भनक लगी तो उसने इसका सूचनी पुलिस को दी। नियमों के मुताबिक तो पुलिस को स्वतंत्र रुप से यहां पर कार्यवाही करनी थी, लेकिन एनकेजे थाना के ये तीनों पुलिस कर्मी गुर्गे के बताए राह का अनुसरण करते हुए कार्यवाही करने पहुंचे थे। 
इनका कहना है
सूचना मिलने पर गुरुवार को पुलिस बड़ी खिरहनी में दबिश दी। नदी किनारे देशी शराब की कई भट्टियां मिली, जिन्हें तोड़ दिया गया है। इसके साथ डिब्बे में शराब बनाने के लिए आरोपियों ने महुआ लाहन भी रखा था, जिसे नष्ट कराया गया है। यहां पर कोई आरोपी नहीं मिला। पीठ पर सवार होकर जा रहे एएसआई की जांच की जाएगी। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके अनुसार आगे की कार्यवाही होगी। 
नीरज दुबे, थाना प्रभारी एनकेजे

Tags:    

Similar News