निर्माण शुरू होते ही पुल में पड़ीं दरारें
भंडारा निर्माण शुरू होते ही पुल में पड़ीं दरारें
डिजिटल डेस्क, भंडारा। राष्ट्रीय महामार्ग पर तीन सौ करोड़ रुपए खर्च कर निर्माण किए गए पुल पर से शुक्रवार 29 अप्रैल से वाहनों की आवाजाही शुरू की गई। परंतु दूसरे दिन ही बस स्थानक के समक्ष उड़ान पुल पर दरारें दिखाई देने लगी। शनिवार 30 अप्रैल की सुबह 7 बजे साकोली बस स्थानक के समक्ष पिल्लर क्रमांक 27 के ऊपर उड़ान पुल में दरारंे पड़ी नजर आयी। यातायात शुरू होने के पश्चात पुल का सीमेंट का मटेरियल नीचे गिर जाने से आने-जानेवाले दहशत में आ गए। राहत की बात यह रही कि इस समय कोई भी व्यक्ति एवं वाहनों की आवाजाही नहीं होने के कारण किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ । जेएमसी द्वारा पहल करते हुए थोड़ी बहुत मरम्मत की गई लेकिन शनिवार 30 अप्रैल को उड़ान पुल पर दरारें दिखाई देने के उपरांत भी आवाजाही शुरू होने के कारण किसी भी प्रकार की अनुचित घटना से इनकार नही किया जा सकता है। लाखनी के उड़ान पुल पर लगे लाइटें पुल शुरू होने के पहले ही दिन बंद रही। पुल के ऊपरी व निचले हिस्से में सैकड़ों लाइटें लगी है। उड़ान पुल शुरू होते ही शाम को यह लाइटें शुरू तो हुई पर कुछ समय में ही बंद भी पड़ गई। ऐसे में वाहनों के लाइटों के दम पर यातायात शुरू रहा।
थोड़ा सा ही मलबा गिरा था
रमेश गोला, मैनेजर, (टेक्निकल). एनएचएआई, पीआईयू-1, नागपुर के मुताबिक थोड़ा लूज मटेरियल गिरा था, लेकिन उससे यातायात पर कुछ प्रभाव नहीं हुआ। इसे टीम ने इस हिस्से को रिपेयर भी कर दिया।