वैवाहिक वेबसाइट में खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर ठगी करने वाला गिरफ्तार
धोखाधड़ी वैवाहिक वेबसाइट में खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर ठगी करने वाला गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर वैवाहिक वेबसाइट के जरिए एक महिला से नजदीकी बढ़ाकर उससे ठगी करने वाले एक 26 वर्षीय आरोपी को मुंबई की साकानाका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम अभिजीत गाढवे है। मुंबई के घाटकोपर इलाके में रहने वाले गाढवे ने वैवाहिक वेबसाइट पर जो प्रोफाइल बनाया था उसमें खुद के पुलिस अधिकारी बताने के साथ दावा किया था कि उसके पिता सेवानिवृत्त सेना अधिकारी हैं और फिलहाल सातारा में स्ट्राबेरी की खेती करते हैं। ठगी का शिकार हुई लड़की से गाढवे के दो महीने पहले चैटिंग शुरू की थी। लड़की अच्छी नौकरी की तलाश कर रही थी। बातचीत के दौरान उसने लड़की से दावा किया कि वह उसे इंटर ग्लोब एविएशन लिमिटेड नाम की कंपनी में मैनेजमेंट अधिकारी की नौकरी दिला देगा। इसके लिए उसे बस कुछ रुपए देने होंगे। आरोपी ने लड़की से 73 हजार 900 रुपए ले लिए और उसे पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र भी सौंप दिया। लड़की की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह नियुक्ति पत्र लेकर कंपनी में पहुंची तो पता चला कि वहां से कोई नियुक्तिपत्र जारी नहीं हुआ है और पहचान पत्र और नियुक्तिपत्र दोनों फर्जी हैं। इसके बाद लड़की को ठगी का एहसास हुआ तो उसने गाढावे के खिलाफ साकीनाका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर गाढवे को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गाढवे ने दूसरी लड़कियों को भी इसी तरह अपने जाल में फंसाकर चूना लगाया है।