मन्दसौर: तकनीकी शिक्षा में प्रवेश के लिए 19 अक्‍टूबर तक करे आवेदन

मन्दसौर: तकनीकी शिक्षा में प्रवेश के लिए 19 अक्‍टूबर तक करे आवेदन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-06 08:21 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मन्दसौर। मन्दसौर शासकीय पोलिटे‍कनिक महाविद्यालय मंदसौर द्वारा बताया गया कि शासकीय पोलीटेकनिक महाविद्यालय मंदसौर में संचालित मैकेनिकल इंजीनियरिंक, इलेक्टिकल इंजीनियरिंग, इलेक्‍ट्रानिक्‍स एण्‍ड टेलीकम्‍युनिकेशन इंजी., कम्‍प्‍युटर साईंस इंजी. में अर्हता दसवीं के आधार पर प्रवेश प्रारंभ है। संचालनालय तकनीकी शिक्षा में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 19 अक्‍टूबर 2020 तक कर सकते है। चाईस फिलिंग के लिए 7 अक्‍टूबर 20 से 23 अक्‍टूबर 2020 तक चाईस फिलिंग की जाएगी। आवंटन प्राप्‍त कर प्रवेश के लिए 29 अक्‍टूबर से 6 नवम्‍बर 2020 तक प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी। अनु‍सूचित जाति, जनजाति, पिछडावर्ग के विद्यार्थियों को म.प्र. शासन नियमानुसार कोई शुल्‍क नहीं देय होगा। सामान्‍य वर्ग के श्रमिक कार्ड धारक अभिभावक के पुत्र/पुत्री हेतु शासन योजना अंर्गगत कोई शिक्षण शुल्‍क देय नहीं होगा।

Similar News