एसडीएम पर हमला मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक पांच धराए

भंडारा एसडीएम पर हमला मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक पांच धराए

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-02 14:21 GMT
एसडीएम पर हमला मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक पांच धराए

डिजिटल डेस्क, भंडारा। रेत तस्करों पर कार्रवाई करने गए एसडीएम के दल पर बदमाशों ने मिलकर 27 अप्रैल की तड़के हमला कर दिया था। इस हमले में शनिवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसके पूर्व व चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम बेलघाटा निवासी अक्षय कोटीराम तलमले (24) है। इधर खबर है कि एसडीएम पर हमले के आरोपी राजेश मेघरे  द्वारा उपयोग में लाया गया वाहन क्रमांक एमएच 40 एआर 9891 को एचपी पेट्रोल पंच से जब्त किया गया है। रेत तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए भंडारा के उपविभागीय अधिकारी रवींद्र राठोड (29) पवनी तहसील गए थे। इस दौरान रेत के वाहन रोकने पर लगभग 20 से 22 लोगों ने हमला कर दिया था। इस हमले में उपविभागीय अधिकारी राठोड घायल हुए थे। पुलिस ने इससे पूर्व मोखारा ग्राम निवासी धर्मेंद्र सुदाम नखाते (30), बाह्मणी निवासी राजेश वामन मेघरे (38), रूयाल निवासी राहुल गोपाल काटेखाये तथा प्रशांत मुलचंद मोहरकर को गिरफ्तार किया। शनिवार को अक्षय तलमले को गिरफ्तार किया गया। 

Tags:    

Similar News