पीडब्ल्यूडी एसडीओ के गैर जिम्मेदाराना बातों से नाराज ग्रामीण मतदान बहिष्कार पर अडिग
नहीं दे सकते नई सड़क मतदान करें या नहीं, आपकी मर्जी पीडब्ल्यूडी एसडीओ के गैर जिम्मेदाराना बातों से नाराज ग्रामीण मतदान बहिष्कार पर अडिग
डिजिटल डेस्क,शहडोल। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ मनोज दुबे के रवैये से जनपद बुढ़ार के ग्राम पंचायत घोघरी अंतर्गत ग्राम सगराटोला में चुनाव बहिष्कार के मुद्दे ने और तूल पकड़ लिया है। सड़क, पानी की मांग को लेकर मतदान बहिष्कार का निर्णय ग्रामीणों ने लिया था। सड़क की समस्या सुनने के लिए रविवार को पीडब्लूडी के एसडीओ मनोज दुबे पहुंचे। लेकिन उनकी बात सुनकर ग्रामीणों का आक्रोश और भी बढ़ गया। उनका कहना था कि यह हमारे बस की बात नही है कि हम नई सड़क आपको दे पाएं। आप अपने प्रतिनिधि से बात करें। साथ ही उनका कहना था कि मैं चुनाव बहिष्कार के बारे में सुनकर यहां नहीं आया हूं। मतदान आप करें या नहीं आपकी मर्जी। एसडीओ के इन गैर जिम्मेदाराना बातों से नाराज होकर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार जारी रखने की दी चेतावनी है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम अर्पित वर्मा का कहना है कि ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जाएगा, प्रयास है कि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें।