108 कॉल सेंटर में अटैच होंगी सभी एम्बुलेंस
कटनी 108 कॉल सेंटर में अटैच होंगी सभी एम्बुलेंस
डिजिटल डेस्क,कटनी। सीएसआर मद या सांसद/ विधायकनिधि सहित अन्य मदों से शासकीय अस्पतालों को दी गई एम्बुलेंस शोपीस बन कर रह गई हैं। ड्राइवर एवं फ्यूल के लिए अलग से बजट नहीं होने से कई अस्पतालों में ये एम्बुलेंस बिना चले ही कबाड़ होने लगी हैं। अब ऐसी सभी एम्बुलेंस 108 कॉल सेंटर में अटैच होंगी। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रभारी अधिकारी ने 8 माह पहले ही आदेश जारी कर दिए थे लेकिन स्थानीय स्तर पर
स्वास्थ्य विभाग ने भोपाल के निर्देशों
को फाइलों में दबाए रखा। पिछले दिनों विधायक मद से शासकीय अस्पताल कैमोर में दी गई एम्बुलेंस के कबाड़ रखने की खबर दैनिक भास्कर में प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग नींद से जागा और सभी एम्बुलेंस को 108 कॉल सेंटर से अटैच करने के आदेश जारी किए। सीएमएचओ ने जारी आदेश में लेख किया है, कि संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने सीएसआर या अन्य माध्यमों से उपलब्ध कराए गए एम्बुलेंस या वाहनों को 108 कॉल सेंटर के माध्यम से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ ने सभी बीएमओ को ऐसी सभी एम्बुलेंस 108 कॉल सेंटर को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए हैं।