छापामारी के बाद नासिक में प्याज की नीलामी शुरू, तीन मंडियों में नहीं हुई खरीदी

छापामारी के बाद नासिक में प्याज की नीलामी शुरू, तीन मंडियों में नहीं हुई खरीदी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-18 16:02 GMT
छापामारी के बाद नासिक में प्याज की नीलामी शुरू, तीन मंडियों में नहीं हुई खरीदी

डिजिटल डेस्क, नासिक। प्याज व्यापारियों के ठिकानो पर इनकम टैक्स विभाग की छापामारी के बाद सोमवार से नीलामी शुरु हो गई। जिसमें मनमाड, उमराना और मालेगाव मंडी में खरीदी हुई। मनमाड उपज मंडी में प्याज के 50 ट्रैक्टर पहुंचे। जहां नीलामी में किसानों को औसतन 1250 रुपए, अधिकतम 1 हजार 360 और न्यूनतम 400 रूपए प्रतिक्विंटल दाम मिला। वहीं उमरणा मंडी में 30 ट्रैक्टर प्याज की आवक हुई। हालांकि वहां 1400 रूपए प्रतिक्टिंल तक सबसे ज्यादा दाम मिला। जबकि औसत दाम 1 हजार 200 रुपए रहा।

नीलामी में शामिल नहीं हुए व्यापारी

इसी तरह मालेगाव मंडी में भी नीलामी शुरू हुई। लेकिन देवला और कलवण मंडी में जगह नहीं होने के कारण व्यापारी नीलामी में शामिल नहीं हुए। उधर नांदगाव, सटाणा और नामपुर कृषी उपज मंडी में व्यापारियों ने पत्र के माध्यम से नीलामी में शामिल होने से इनकार कर दिया था। जिससे वहां नीलामी नहीं हो सकी।

ये है मामला

आपको बता दें प्याज की जमाखोरी कर जबरजस्ती कीमतें बढ़ानें की आशंका के चलते 9 व्यापारियों पर आईटी विभाग ने शिकंजा कसा था। बढ़ते दामों को लेकर केंद्र ने एक जांच दल भेजा था। जिसके बाद विभाग की 10 टीमों ने करीब 7 स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी।

 

Similar News