युवक की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने चिकित्सक को पीटा

रीवा युवक की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने चिकित्सक को पीटा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-27 13:11 GMT
युवक की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने चिकित्सक को पीटा

डिजिटल डेस्क, रीवा। सड़क हादसे में घायल एक युवक की मौत के बाद मऊगंज सिविल अस्पताल में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। आक्रोशित भीड़ ने चिकित्सक की पिटाई कर दी। वहीं अस्पताल में भी जमकर तोडफ़ोड़ की। हंगामें की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और चिकित्सक को बचाने के साथ-साथ भीड़ को मौके से हटाया। चिकित्सक अनिल सिंह उइके की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 332, 294 सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

सड़क हादसे में घायल हुआ था युवक-

पुलिस ने बताया कि हनुमना थाना अंतर्गत गेंदुरहट निवासी रवि द्विवेदी पुत्र अशोक द्विवेदी बीते दिवस रीवा गया था। वापस लौटते हुए जैसे ही युवक लौर थाना क्षेत्र में पहुंचा अज्ञात वाहन ने युवक की बाइक को ठोकर मार दी। दुर्घटना के कारण बाइक सवार युवक घायल हो गया। परिजन युवक को लेकर मऊगंज सिविल अस्पताल गए। जहां युवक ने चिकित्सकीय उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया गया है कि मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने चिकित्सक को जिम्मेदार ठहराते हुए उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी।

भाग कर बचाई जान

बताया गया है कि चिकित्सक की पिटाई का पता लगते ही मौके पर पहुंचे दो युवकों ने बड़ी मुश्किल से चिकित्सक को बचाया। भीड़ से भाग कर चिकित्सक ने एक कमरे के अंदर खुद को बंदकर जान बचाई। इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।

हनुमना में कराना पड़ा पीएम

मऊगंज पुलिस ने बताया कि घटना से आक्रोशित मऊगंज के चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ ने कुछ समय के लिए काम करने से मना कर दिया। साथ ही मृतक का पीएम भी नहीं किया। जिसके कारण अंत में पुलिस द्वारा मृतक युवक का पीएम हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराना पड़ा। पुलिस द्वारा चिकित्सकों को कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। सुबह के समय तकरीबन दो घंटे तक यहां कार्य प्रभावित रहा।
युवक की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने चिकित्सक के साथ मारपीट की। चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
 

Tags:    

Similar News