दोपहर बाद मौसम ने दी राहत, तो बिजली कटौती ने बढ़ाई परेशानी
शहर में तीन घंटे ब्लैक आउट दोपहर बाद मौसम ने दी राहत, तो बिजली कटौती ने बढ़ाई परेशानी
डिजिटल डेस्क,कटनी। दोपहर बाद मौसम ने सोमवार को राहत दी तो बिजली कटौती ने परेशानी बढ़ा दी। दरअसल फॉल्ट आ जाने के कारण शहर के अंदर शाम 5.30 से लेकर 8.30 तक अंधेरे में शहर के कई इलाके डूबे रहे। जिससे गर्मी से लोग बेचैन दिखाई दिए। इस दौरान बाजार का काम-काज भी प्रभावित हुआ। रात साढ़े आठ बजे बिजली आने से लोगों ने राहत की सांस ली। शहर में दिनभर जहां आसमान में काले बादलों का जमघट लगा रहा। वहीं विजयराघवगढ़ ब्लाक मुख्यालय के साथ कुछ ग्रामीण अंचलों में बूंदा-बांदी हुई। शाम छह बजे शहर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी हुई। मौसम का मिजाज बदल जाने से दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि रात में तपिश बरकरार रही। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इसी तरह का मौसम आगामी दो से तीन दिनों तक बना रह सकता है।
बिजली कटौती से परेशानी-
हमेशा की तरह तेज आंधी-तूफान से 33 केव्ही लाइन में खराबी आ गई। जिसके चलते शहर के कई इलाकों में तीन घंटें से अधिक समय बिजली गुल रही। बिजली नहीं रहने से गर्मी के आगे लोग बेवस दिखाई दिए। आलम यह रहा कि इन्वर्टर और इमरजेंसी लाइट भी एक घंटे बाद हांफते हुए नजर आए। इस दौरान विद्युत वितरण केन्द्र में शिकायत करने वालों की फोन में लाइन लगी रही। फोन व्यस्त होने से अपनी शिकायतों को दर्ज कराने के लिए उपभोक्ताओं को दस से पंद्रह मिनट का इंतजार करना पड़ा। लुकाछिपी का जारी रहा खेल इस दौरान बादलों और सूर्य देवता के बीच लुका-छिपी का खेल जारी रहा। सुबह नौ बजे तक आसमान में काले बादलों का जमघट रहा। इसके बाद सूर्यदेवता ने दस्तक दी। दोपहर एक बजे के बाद फिर से काले-काले बादल उमड़ आए। साथ ही तेज आंधी-तूफान ने भी दस्तक दी। जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिली। कुछ समय के लिए लग रहा था कि प्री-मानसून एक्टिव हो गया है, लेकिन दरस देने के बाद बदरा लौट गए।
विजयराघवगढ़ में बारिश-
विजयराघवगढ़ में दोपहर बाद तेज बारिश हुई। जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिली। यहां का भी मौसम शहर की तरह ही नजर आया। दोपहर बाद एकाएक आसमान में काले-काले बादल उमड़ आए। दस से पंद्रह मिनट की बारिश से गर्मी से लोगों को राहत मिली। इसके बाद फिर से मौसम साफ हो गया।