निमंत्रण खाने के बाद एक ही परिवार के 6 सदस्य उल्टी-दस्त की चपेट में

सतना निमंत्रण खाने के बाद एक ही परिवार के 6 सदस्य उल्टी-दस्त की चपेट में

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-25 10:40 GMT
निमंत्रण खाने के बाद एक ही परिवार के 6 सदस्य उल्टी-दस्त की चपेट में

डिजिटल डेस्क, सतना। मैहर ब्लॉक के अमदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत तिघरा गांव में निमंत्रण खाने के बाद एक ही परिवार के 6 लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए। चार डायरिया पीडि़तों को मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जबकि दो लोग सिविल अस्पताल मैहर में इलाज करा रहे हैं। जिन लोगों को सीएचसी अमदरा में भर्ती कराया गया है उनमें नंदकिशोर दाहिया (64), मनीष दाहिया (22), अनिमेष दाहिया (20) और राधा दाहिया (36) सभी निवासी तिघरा के नाम शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक तिघरा निवासी एक ही परिवार के 6 लोग 18 मई को उचेहरा थाना क्षेत्र के पोड़ी गांव में वैवाहिक समारोह में शामिल हुए थे। 19 मई को सभी लोग वापस तिघरा लौटे। 20 मई को तबियत बिगडऩे लगी जिसके बाद सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। 
मेडिकल टीम ने प्रिजर्व किए स्टूल सेंपल
उधर तिघरा गांव में एक ही परिवार के कई सदस्यों की तबियत बिगडऩ की खबर लगत ही ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर डॉ ज्ञानेश गौतम ने डॉ पीयूष पाण्डेय के नेतृत्व में एक टीम गांव भेजी गई। मेडिकल टीम ने पीडि़तों के स्टूल और वोमटिंग के सेंपल प्रिजर्व किए। नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे। बीएमओ डॉ ज्ञानेश गौतम ने बताया कि अब सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर है।

Tags:    

Similar News