जिले की 99 ग्राम पंचायतों में होगी प्रशासक की नियुक्ति

यवतमाल जिले की 99 ग्राम पंचायतों में होगी प्रशासक की नियुक्ति

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-04 13:45 GMT
जिले की 99 ग्राम पंचायतों में होगी प्रशासक की नियुक्ति

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. जिले में बीते माह 72 ग्रामपंचायतों के लिए चुनाव प्रक्रिया ली गयी थी। 19 सितंबर को इन सभी ग्रामपंचायत के चुनाव परिणाम घोषित हुए और नए जनप्रतिनिधियों ने जिम्मेदारी संभाली है। जिसके बाद अक्टूबर से दिसंबर 2022 के बीच जिले की 99 ग्रामपंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इन ग्रामपंचायतों पर प्रशासक नियुक्त करने के निर्देश राज्य सरकार व्दारा दिए गए। इन 99 में नवंबर माह में कार्यकाल समाप्त होनेवाली ग्रामपंचायत की संख्या अधिक है। वर्ष के अंत तक इन ग्रामपंचायतों का कार्यकाल समाप्त होता देख स्थानीय जिप-ग्रामपंचायत चुनाव विभाग ने प्राथमिक जानकारी जुटाना और अन्य कार्रवाई की थी। साथ ही चुनाव कराने की दृष्टि से 172 ग्रामपंचायत के आरक्षण निकाले गए। इनमें से 72 ग्रामपंचायत में चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी।

बाभुलगांव तहसील की ग्रापं दिघी 2 के आरक्षण का पेंच फंसा हुआ है। ऐसे में बाकी बची 99 ग्रामपंचायत में सरपंच पद के आरक्षण पहले ही घोषित किए गए हैं। तय तारीख के अनुसार अन इन ग्रामपंचायतों में प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे। इन 99 ग्रामपंचायत में सर्वाधिक 19 ग्रामपंचायत वणी तहसील की है। तो यवतमाल में 16, पुसद 12, रालेगांव, दारव्हा 8-8,  मारेगांव 9, आर्णी 7, घाटंजी 6, दिग्रस 5, झरी जामनी और उमरखेड़ 4-4,  तो नेर 1 कुल 99 ग्रामपंचायतों का समावेश है। दिसंबर 2022 तक इन ग्रामपंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अगले चुनाव होने तक ग्रामपंचायत का कामकाज प्रशासक अधिकारी चलायेंगे यह तय माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News