शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन-पुलिस ने की पूरी तैयारी
पार्षद के 73 वार्ड के लिए इवीएम से होगा मतदान शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन-पुलिस ने की पूरी तैयारी
डिजिटल डेस्क,शहडोल। धनपुरी नगरपालिका सहित बकहो, ब्यौहारी व खांड़ नगर परिषद के 73 वार्ड में पार्षद चुनाव के लिए बनाए गए 122 मतदान केंद्रों में बुधवार सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (इवीएम) से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासन और पुलिस ने मंगलवार को ही पूरी तैयारी की। बुढ़ार और ब्यौहारी से मतदान दलों को केंद्र के लिए रवाना किया गया। शाम तक मतदान दल के सभी कर्मचारी सुरक्षित मतदान केंद्र पहुंचे और बुधवार सुबह से होने वाले मतदान की तैयारियों को अंतिम रुप दिया।
निकाय वार्ड मतदान केंद्र उम्मीदवार पुरुष मतदाता महिला मतदाता
धनपुरी 28 54 157 18056 17379
बकहो 15 25 94 8253 7583
ब्यौहारी 15 28 91 9721 9323
खांड़ 15 15 70 4271 3748
(नोट: धनपुरी में 3 व ब्यौहारी में एक मतदाता अन्य श्रेणी के अलग से हैं।)
चुनाव में सुरक्षा के लिए 350 से ज्यादा पुलिस जवानों की तैनाती
> चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए चारों निकाय में 350 से ज्यादा पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। एसपी कुमार प्रतीक ने बताया जवानों के अलावा चार डीएसपी व दस थाना प्रभारी रैंक के अधिकारियों की तैनाती की गई है।
> कलेक्टर वंदना वैद्य ने मतदान दल के सभी कर्मचारियों को मतदान केंद्र के लिए सुरक्षित रवाना किया। निष्पक्ष मतदान करवाने के निर्देश दिए। जिलेभर में 122 मतदान केंद्र के लिए 15 प्रतिशत अतिरिक्त दल गठित की गई है। जिससे इमरजेंसी में मतदान बाधित नहीं हो।
> एसडीएम प्रगति वर्मा ने बताया कि मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण बीएलओ के माध्यम से करवाया गया है। जिन बीएलओ के रिश्तेदार उम्मीदवार हैं, उन्हे पहले ही तहसील कार्यालय में अटैच कर दिया गया था।
साड़ी बांटने की शिकायत तो कहीं पर्चा बांटने को लेकर हुआ विवाद
- वार्ड क्रमांक 17 में मतदान केंद्र क्रमांक 22 की इवीएम अचानक बदले जाने पर कांग्रेस उम्मीदवार हनुमान खंडेलवाल ने सवाल उठाए। जिस पर रिटर्निंग ऑफीसर ने स्पष्ट किया कमीशनिंग के दौरान मशीन में तकनीकी खराबी आने पर बदली गई। सही मशीन से मतदान के लिए केंद्र भेजा गया।
- धनपुरी नगर पालिका में वार्ड क्रमांक तीन से निर्दलीय उम्मीदवार हंसराज तनवर ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि सोमवार शाम को ही उन्हे पर्चा बांटने से मना कर दिया, इधर मंगलवार को दूसरे उम्मीदवार के कार्यकर्ता पर्चा बांटते रहे तो उन्हे नहीं रोका गया।
- वार्ड क्रमांक 17 में मंगलवार दोपहर पर्चा बांटने को लेकर भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हुई। कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव पर्ची बांटने पर आपत्ति जताई। एसडीएम से चर्चा के बाद स्थिति स्पष्ट हुई।
- बकहो नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 4 में मतदाताओं को लालच देने के लिए साड़ी बांटने का मामला सामने आया। नगर के जागरुक नागरिकों ने इस कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाया।