सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने पर अवैध शराब में कार्रवाई

कटनी सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने पर अवैध शराब में कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-20 07:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,कटनी। शहर के साथ ग्रामीण अंचलों में शराब ठेकेदार कई जगहों पर अवैध रुप से पैकारियों का संचालन कर रहे हैं। जिसमें पुलिस और आबकारी की मौन सहमति बनी हुई है। कार्यवाही के नाम पर एक पाव या दो पाव की जब्ती बनाकर विभाग सिर्फ कार्यवाही का आंकड़ा बढ़ा रहे हैं। इसकी बानगी शनिवार दोपहर रंगनाथ थाना नगर में देखने को मिली। सोशल मीडिया में वीडियो वॉयरल होने पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए भट्टा मोहल्ला के समीप देशी शराब सहित आरोपी को धर-दबोचा।

उसी समय रामनिवास वार्ड निवासी राम प्रसाद कोरी ऑटो से जाते हुए मिला। पुलिस ने आटो को रोका और चेक किया तो चालक अपनी सीट के नीचे ही 107 पाव प्लेन और मसाला शराब छुपाकर रखा था। जिसके बाद ऑटो को थाने में खड़ा कर लिया गया है। हालांकि उक्त चालक शराब किस दुकान से लाया था और कहां बेचने जा रहा था। इस मामले में पुलिस को कोई सफलता हासिल नहीं लगी। थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि वह यह शराब बेचने जा रहा था। शराब कहां से लाया। इसका पता लगाया जा रहा है।

 

Tags:    

Similar News