क्वालिटी मेंटेन करने के साथ काम में लाएं तेजी

सतना क्वालिटी मेंटेन करने के साथ काम में लाएं तेजी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-19 10:59 GMT
क्वालिटी मेंटेन करने के साथ काम में लाएं तेजी

डिजिटल डेस्क,सतना। पुलिस हाउसिंग बोर्ड के द्वारा प्रदेश भर में कराए जा रहे कामों का जायजा लेने के लिए दौरे पर निकले (एडीजीपी) एमडी उपेन्द्र जैन सोमवार को सतना पहुंचे, जहां उन्होंने जिला अस्पताल में निर्माणाधीन क्वार्टर्स का निरीक्षण किया, जिनमें से एफ ब्लॉक का काम पूरा हो चुका है और यहां अस्थायी तौर पर कार्यालय संचालित किया जाता है, वहीं दो अन्य ब्लॉक का कार्य जारी है। इसके बाद एडीजी कन्या महाविद्यालय पहुंचे, जहां हॉस्टल और प्रयोगशाला की बिल्डिंग निर्माणाधीन है। आखिर में उन्होंने डिग्री कॉलेज गहरा नाला में बनाए जा रहे 4 रीडिंग ब्लॉक का कामकाज देखकर गुणवत्ता पर संतुष्टि जाहिर करते हुए ठेकेदारों को काम में तेजी लाने और क्वालिटी मेंटेन करने की हिदायत दी। 

इलेक्ट्रिफिकेशन के कार्य पर जताई नाराजगी:-
श्री जैन ने  इन बिल्डिंगों में इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य मानकों के अनुरूप नहीं होने पर सम्बंधित ठेकेदार को फटकार लगाते हुए एसपी धर्मवीर सिंह को निर्देशित किया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दौरा कर गड़बडिय़ों को ठीक कराएंगे। इसके साथ ही संविदाकार और इंजीनियर को हिदायत देते हुए कहा कि कक्षा और प्रयोगशाला के निर्माण में सम्बंधित विषय के प्राध्यापक  को बुलाकर उनकी आवश्यकता के अनुसार काम कराएं, ताकि बाद में किसी प्रकार की तोडफ़ोड़ की आवश्यकता न हो। इस मौके पर एसपी धर्मवीर सिंह, आरआई सत्यप्रकाश मिश्रा और पुलिस हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियर राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे। 

जीएचएफ क्वार्टर्स जिला अस्पताल:-
ब्लॉक-3(12 क्वार्टर), प्रशासकीय स्वीकृति 2 करोड़ 8 लाख, एजेंसी- पुलिस हाउसिंग सोसायटी, ठेकेदार-तजम्मुल हुसैन कंस्ट्रक्शन, समय-सीमा- 11 माह, कार्य पूर्णता की समय-सीमा- मई 2022।

गल्र्स कॉलेज में हॉस्टल व लैब:-
शासकीय कन्या महाविद्यालय में हॉस्टल और प्रयोगशाला का निर्माण,  प्रशासकीय स्वीकृति 4 करोड़ 19 लाख, एजेंसी- पुलिस हाउसिंग, ठेकेदार- सरवरिया कंस्ट्रक्शन, समय-सीमा-11 माह, पूर्णता की तिथि- अक्टूबर 2022।

पीजी कॉॅलेज:-
4 रीडिंग ब्लॉक, प्रशासकीय स्वीकृति 7 करोड़ 49 लाख, एजेंसी- पुलिस हाउसिंग, ठेकेदार- अनूप सिंह कंस्ट्रक्शन, समय-सीमा-9 माह, पूर्णता की तिथि- अक्टूबर 2022।
 

Tags:    

Similar News