मन्दसौर: उपचुनाव के लिए कोविड-19 में काम कर चुके अनुभवी व्यक्तियों की एक टीम बनाई जाएगी सीतामऊ में उपचुनाव के संबंध में बैठक संपन्न

मन्दसौर: उपचुनाव के लिए कोविड-19 में काम कर चुके अनुभवी व्यक्तियों की एक टीम बनाई जाएगी सीतामऊ में उपचुनाव के संबंध में बैठक संपन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-15 08:19 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मन्दसौर। मन्दसौर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प की अध्यक्षता में उप निर्वाचन 2020 के संबंध में सीतामऊ जनपद पंचायत सभागृह में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि उपचुनाव के लिए ऐसे व्यक्ति जो कोविड-19 में काम कर चुके हैं तथा जिसको अनुभव है। ऐसे व्यक्तियों का एक दल बनाया जाएगा, जो मतदान के दिन कार्य करेगा। चुनाव के दौरान वीडियोग्राफी करने वाले व्यक्तियों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। ऐसे दिव्यांग मतदाता जिनको वास्तविक में सहायक की आवश्यकता होती हैं। ऐसे व्यक्तियों को ही सहायक प्रदान करें। अन्य व्यक्तियों को नहीं। चुनाव करवाने के लिए जाने वाले सभी मतदान दलों के लिए विशेष व्यवस्था होनी चाहिए। मतदान दलों को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए। मतदान के दिन कोई भी मतदान दल बाहर जाकर खाना नहीं आएगा। इसकी कोई अनुमति नहीं है। सभी को मतदान केंद्र के अंदर ही खाना मिलेगा। मतदान केंद्रों पर क्या-क्या व्यवस्था की गयी हैं। इस संबंध में लिखित रिपोर्ट रिटर्न ऑफिसर को तुरंत प्रदान करें। सेक्टर अधिकारी मतदान केंद्रों पर कितनी जगह है, उसको जरूर देखे। साथ ही चार्जिंग पॉइंट लगे हैं या नहीं उसका भी जरूर देखें। मतदाता दोपहर में 12:00 से 4:00 के बीच में कम आते है। मतदान केंद्र पर मतदाताओं को बराबर फ्लो बना रहे इसके लिए मतदाताओं को जागरूक भी करें। मतदान के दिन बायो मेडिकल वेस्ट को अच्छे से रखें। व्हीलचेयर की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। सोशल डिस्टेंस का पर्याप्त पालन हो इसके लिए जागरूक भी करें। मतदान केंद्र पर कोविड-19 के संबंध में क्या-क्या व्यवस्था की गई हैं इसके बारे में भी मतदाताओं को जागरूक करें। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी, सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषभ गुप्ता सहित नोडल अधिकारी एवं सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में लगे सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

Similar News