व्यापारी दोस्त को बंधक बनाकर मांगी 8 लाख की फिरौती, पुलिस ने रात भर की सर्चिंग
निर्माणाधीन गौशाला में कैद कर रखा था, दो आरोपी पकड़ाए व्यापारी दोस्त को बंधक बनाकर मांगी 8 लाख की फिरौती, पुलिस ने रात भर की सर्चिंग
डिजिटल डेस्क रीवा। तराई अंचल में रहने वाले व्यापारी दोस्त को बंधक बनाकर 8 लाख की फिरौती मांगे जाने की खबर से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने रात भर सर्चिंग की। सुबह होते-होते पुलिस ने आखिर व्यापारी को सुरक्षित ढूढ़ निकाला। व्यापारी दोस्त को बंधक बनाकर फिरौती मांगने के आरोप में दो लोग मौके से पकड़े गए हैं। जिनके पास असलहे भी मिले हैं। एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि शिवम कोल (17) निवासी जवा खाद-बीच की दुकान चलाता है। गढ़वा गांव में दुकान चलाने वाले शिवम को बुधवार की शाम लगभग 4 बजे उसके दोस्त लल्ली सिंह और रितिक सिंह निवासी डोडौइ स्कूटी में बैठाकर ले गए। रात करीब 8 बजे व्यापारी के मोबाइल से उसकी मॉ को फिरौती के लिए फोन किया गया। फिरौती में 8 लाख रूपये मांगे गए। यह भी धमकी दी कि यदि पुलिस को बताया तो जान से खत्म कर देंगे। इसके बाद फोन बंद कर लिया। लेकिन परिजन ने समझदारी का परिचय देते हुए पुलिस को इस बात से अवगत कराया। जिस पर पुलिस एक्टिव हो गई और सुरक्षित ढूढ़ निकाला।
एसपी-एएसपी खुद सर्चिंग में उतरे
व्यापारी के अपहरण और फिरौती की खबर से एसपी नवनीत भसीन और एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा रात में जवा पहुंच गए। आसपास के थानों के बल को भी मौके पर बुलाया गया। इसके बाद एसपी और एएसपी सहित एसडीओपी समरजीत सिंह और थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने सर्चिंग शुरू कर दी।
दो कट्टा व कारतूस बरामद
डोडौ गांव में निर्माणाधीन गौशाला में व्यापारी को बंधक बनाकर रखा गया था। बताते हैं कि उसके साथ काफी मारपीट भी की गई है। पुलिस ने यहां घेराबंदी कर अपहरणकर्ता लल्ली सिंह और रितिक सिंह निवासी डोडौ को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से दो कट्टा व कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस इस घटना की विवेचना में जुटी हुई हैं।