तीन से पांच दिसंबर के बीच होगा 94वां आखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन

नाशिक तीन से पांच दिसंबर के बीच होगा 94वां आखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-25 15:30 GMT
तीन से पांच दिसंबर के बीच होगा 94वां आखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन

डिजिटल डेस्क, नाशिक। अखिल भारतीय मराठी साहित्य महामंडल का 94वां अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन "कुसुमाग्रज नगरी’, भुजबल नॉलेज सिटी, आडगांव में 3, 4 व 5 दिसंबर को होगा। राज्य के अन्न, नागरी आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण मंत्री छगन भुजबल ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान प्रमुख कार्यवाहक जयप्रकाश जातेगावकर, मुख्य समन्वयक विश्वास ठाकुर, सह कार्यवाहक मुकंद कुलकर्णी, कार्यवाह डॉ. शंकर बोऱ्हाडे, संजय करंजकर, सुभाष पाटील, सह कार्यवाह किरण समेले, कार्यालयीन प्रमुख दिलीप सालवेकर, अमोल जोशी आदि उपस्थित थे। 

भुजबल ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण केवल हमारे राज्य में नहीं, बल्कि संपूर्ण देश में एक अभूतपूर्व स्थिति निर्माण हुई। इसलिए, सम्मेलन स्थगित किया गया था। मगर अब स्थिति नियंत्रित हो रही है। सरकार कारोबार शुरू करने के लिए अनुमति दे रही है। इसलिए यह सम्मेलन भी होगा। यह सम्मेलन भुजबल नॉलेज सिटी में आयोजित करने का निर्णय किया गया। शुक्रवार 3 दिसंबर की सुबह कुसुमाग्रज प्रतिष्ठान, टिलकवाड़ी से दिंडी प्रस्थान होगा। सम्मेलन स्थल पर दिंडी पहुंचने के बाद सुबह 11 ध्वाजारोहण होगा। उद्घाटन होने से पूर्व ग्रंथ प्रदर्शन  होगा। इसी दिन काव्य सम्मेलन संपन्न होगा। 4 दिसंबर को बाल साहित्य सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न होंगे। 5 दिंसबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में नागरिकों को शामिल होने का आह्वान किया गया है।

 

Tags:    

Similar News