नई बस्ती में 8 ग्राम स्मैक, बाकल में गांजा बरामद

बाकल में की पुलिस ने कार्यवाही नई बस्ती में 8 ग्राम स्मैक, बाकल में गांजा बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-07 09:00 GMT
नई बस्ती में 8 ग्राम स्मैक, बाकल में गांजा बरामद

 डिजिटल डेस्क  कटनी । जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान में 24 घंटे के भीतर स्मैक एवं गांजा जब्त किया गया। कोतवाली थाना क्षेत्र की खिरहनी फाटक पुलिस चौकी अंतर्गत नई बस्ती क्षेत्र से आरोपी को 08 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दो माह के भीतर स्मैक पकड़े जाने की यह तीसरी कार्यवाही है।  मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी  अजय बहादुर सिंह व खिरहनी फाटक चौकी प्रभारी  प्रीति पाण्डेय  ने नई बस्ती जगमोहनदास वार्ड  में दबिश दे कर संदेही राजेन्द्र उर्फ  बुद्दन निषाद से  08 ग्राम स्मैक जब्त की। जिसकी कीमत एक लाख, 30 हजार रुपये बताई गई है।   कोतवाली थाना में धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायालय पेश किया गया है।
बाइक छोडकऱ भागा गांजा तस्कर
बाकल थाना क्षेत्र के ग्राम साडा चांदनखेड़ा रोड में पुलिस ने पांच किलो, 500 ग्राम गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 55 हजार रुपये बताई गई है। पकड़े
जाने का अंदेशा होने पर तस्कर बाइक छोडकऱ भाग गया। मौके से पुलिस ने डिंडौरी आरटीओ कार्यालय में रजिस्टर्ड बाइक क्रमांक एमपी-52-1223 भी जब्त की। पुलिस के अनुसार  मंगलवार रात करीब 11 बजे नियमित गश्त के दौरान ग्राम साडा में चांदनखेड़ा रोड में पुलिस पार्टी को देखकर तस्कर बाइक छोडकऱ भाग गया। तलाशी लेने बाइक में मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसकी जब्ती बनाकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। बाकल थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने बताया कि रजिस्टे्रशन के आधार बाइक मालिक की तलाश की जाएगी।

Tags:    

Similar News