कल्याणी महिला के खाते से निकल गए 70 हजार
पुलिस में शिकायत,लगाया धोखाधड़ी का आरोप कल्याणी महिला के खाते से निकल गए 70 हजार
डिजिटल डेस्क,कटनी। बाकल थाना क्षेत्र के ग्राम केवलरहा निवासी कल्याणी महिला ना तो बैंक गई और ना ही उसने बिड्रावल फार्म भरा लेकिन बैंक से दो किश्तों में 70 हजार रुपये निकल गए। केवलरहा की मनीषारानी गोंड़ के पति सुदर्शन सिंह की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। पति की मौत पर शासन से उसे दो लाखरुपये मृत्य सहायता राशि मिली थी। जो उसके सेंट्रल बैंक की बाकल शाखा के खाता में जमा हुए थे। महिला ने दो सितम्बर को एक लाख रुपये निकाले थे।
निरक्षर होने पर महिला ने बिड्रावल फार्म में हस्ताक्षर के स्थान पर अंगूठा लगाया था। बीते दिवस जब महिला रुपये निकालने बैंक पहुंची तो उसे बताया कि उसके खाते से 70 हजार रुपये पहले ही निकाले जा चुके हैं। कम्प्यूटर सेंटर से जब महिला ने बैंक स्टेटमेंट निकलवाया तो उसमें 6 सितम्बर को 40 हजार एवं 12 सितम्बर को 30 हजार रुपये निकाला जाना पता चला। जिस पर महिला ने पुलिस थाना बाकल में लिखित शिकायत देकर जांच एवं कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में बैंक प्रबंधक रजनीकांत सिंह का कहना था कि उन्हे महिला की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी और जिन तिथियों में राशि निकाली गई है उस दिन के बिड्रावल एवं सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी।