कार से दिन दहाड़े 50 हजार पार, सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश
शीशा खोलकर रखना पड़ा भारी कार से दिन दहाड़े 50 हजार पार, सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश
डिजिटल डेस्क कटनी। जिला अस्पताल के सामने गुरुवार दिन दहाड़े अज्ञात चोर ने ठेकेदार की कार में रखे 50 हजार रुपये से भरा बैग पार कर दिया। बदमाश यह वारदात वहांं दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग में रोड कंस्ट्रक्शन की ठेकेदारी करने वाले रीवा निवासी शैलेन्द्र सिंह की कार के टायर में हवा कम हो गई तो वह जिला अस्पताल के सामने पंक्चर बनाने वाली दुकान में टायर में हवा भराने पहुंचा। कार की आगे की सीट में बैग रखा है। शैलेन्द्र सिंह का ध्यान टायर में हवा भराने की ओर था, उसी दौरान अज्ञात बदमाश ने कार में रखा बैग निकाला और बिना किसी झिझक के आगे निकल गया। वीडियो में बदमाश दुकानों के सामने भीड़ के बीच से होते हुए आगे जाकर ओझल हो गया। टायर में हवा भराने बाद ठेकेदार जैसे ही कार में बैठा, बैग गायब देख उसके होश उड़ गए। बैग में 50 हजार रुपये एवं दस्तावेज रखे थे। तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने कार सवार की शिकायत पर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश की जा रही है। आरोपी जल्द ही पकड़ा जाएगा।
शीशा खोलना पड़ा भारी-
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार का शीशा खोलकर रखना ठेकेदार को भारी पड़ गया। लोगों का कहना था कि जब बैग में इतनी बड़ी रकम रखी थी तब उसे कार का शीशा बंद रखना है। बताया जाता है कि मुड़वारा रेलवे स्टेशन से लेकर एसबीआई की मैन ब्रांच तक बदमाशोंं का जमघट लगा रहता है। बंैक आने वाले लोगों को भी निशाना बनाने की फिराक में रहते हैं। पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है।