जिला अस्पताल के 5 डॉक्टर निलंबित, छात्र की रैगिंग का मामला
यवतमाल जिला अस्पताल के 5 डॉक्टर निलंबित, छात्र की रैगिंग का मामला
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। कै.वसंतराव नाईक वैद्यकीय महाविद्यालय में छात्र के साथ रैगिंग और उसे प्रताड़ित करने के मामले में शनिवार 27 अगस्त को 5 सीनियर प्रशिक्षणार्थी डाक्टरों को निलंबित किया गया है। जिला अस्पताल में पीजी प्रथम वर्ष के छात्र डा.अनमोल भामभानी के साथ सीनियर छात्रों ने रैगिंग कर प्रताड़ित करने का आरोप पीड़ित छात्र की मां ने लगाया था। शिकायत मिलने के बाद अस्पताल के डीन डा.मिलिंंद फुलपाटील ने मामले की जांच करवाई। प्राथमिक जांच में कुल 5 सीनियर प्रशिक्षणार्थी डाक्टरों को निलंबित कर दिया गया। मामले को लेकर राज्य स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, नाशिक के वैद्यकीय अधिकारियों की समिति सोमवार 29 अगस्त को जिला अस्पताल का दौरा करेगी। इस समिति के जांच में दोषी पाए जाने पर संबधित डाक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।