अमीरगंज कांजी हाउस में 5 मवेशियों की मौत!
कटनी अमीरगंज कांजी हाउस में 5 मवेशियों की मौत!
डिजिटल डेस्क, कटनी। शहर के कांजी हाउस में बंद मवेशी भूख से तड़प-तड़प कर मर रहे हैं। रविवार को जब एक पशु मालिक अपने बछड़े को छुड़ाने के लिए अमीरगंज के कांजी हाउस परिसर के अंदर पहुंचा तो मृत मवेशियों और अंदर की व्यवस्था का वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया में वॉयरल किया। वीडियो में कमजोर मवेशियों के घावों को कौवे नोच रहे हैं तो परिसर के अंदर ही करीब 5 मवेशी मृत अवस्था में पड़े हैं। वीडियो वॉयरल होने के बाद नगर निगम के उस व्यवस्था की पोल खुल गई। जिसमें कांजी हाउस में मवेशियों के लिए पर्याप्त इंतजाम के दावे किए जा रहे हैं। पशु मालिक छहरी का ही रहने वाला रहा। परिसर के अंदर सिर्फ हौज, उसमें भी कम पानी इतने बड़े परिसर में मवेशियों के लिए चारा-भूसा का इंतजाम नहीं रहा। सिर्फ पानी के लिए एक बड़ा हौज बनाया गया था। उसमें भी पर्याप्त पानी नहीं भरा रहा। इतना ही नहीं मवेशी जिस जगह पर मृत पड़े हुए थे। उन मृत मवेशियों को परिसर के अंदर कौवे नोच रहे थे। जिम्मेदारों ने बीमारी का बताया बहानावीडियो वॉयरल होने के बाद अब जिम्मेदार मृत पशुओं के लिए बीमारी का बहाना बता रहे हैं, जबकि पशु मालिकों का कहना है कि यदि कांजी हाउस में बंद करते समय पशु बीमार रहे, तो फिर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किसी पशु चिकित्सक से कराया गया। यह समझ से परे है। पशु मालिकों ने दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। इनका कहना है अमीरगंज के कांजी हाउस में मवेशियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था है। बीमारी के कारण करीब 3 मवेशियों की मौत हुई है। सभी मवेशियों को छहरी के गौशाला में भेज दिया गया है। -तेजभान सिंह, हांका गैंग प्रभारी