पिंपलगांव सड़क में 40 लोगों ने किया रक्तदान

भंडारा पिंपलगांव सड़क में 40 लोगों ने किया रक्तदान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-15 14:01 GMT
पिंपलगांव सड़क में 40 लोगों ने किया रक्तदान

डिजिटल डेस्क, भंडारा। विश्व रक्तदाता दिवस पर स्व. लक्ष्मण दोनोडे की स्मृति में डॉ. सायली दोनोडे मित्र परिवार व डॉ.अतुल दोनोडे, शुभम मेंढे, चिराग मेंढे व नीलेश शिवणकर के सहयोग से 14 जून को पितृछाया क्लिनिक पिंपलगांव / सड़क में आयोजित रक्तदान शिविर में 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया। जिले में हो रहे रक्त के कमी को दूर करने रक्तदान शिविर के आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में प्रफुल्ल रामचंद्र दोनोडे व ज्ञानंदा प्रफुल्ल दोनोडे इस दंपति ने वटसावित्रि के शुभ मुहूर्त पर एक ही समय रक्तदान करके महिलाओं को रक्तदान करने का संदेश दिया। रंजीत भंडारी ने रक्तदान किया। इस समय डॉ. अतुल दोनोडे ने 24 बार तथा शुभम मेंढे ने 9 बार रक्तदान किया। रक्तदान ही श्रेष्ठ दान होकर इससे अनेक लोगों की जाने बचाई जा सकती है। सामान्य अस्पताल भंडारा रक्त पेढ़ी के डॉ. सचिन करंजेकर, विनय ढगे, आशिष भोयर, राजू नागदेवे, राहुल गिरी, कल्याणी बागडे इस समूह ने सहकार्य किया। ग्रांप सदस्य बाला शिवनकर, अर्चना ढेंगे, डॉ. चंद्रकांत निंबार्ते, डॉ. छगन राखडे, धनंजय कापगते, गोवर्धन कोरे, शालीनी दोनोडे, सुष्मा कोरे, पायल दोनोडे, प्रशांत कठाने प्रामुख्य से उपस्थित थे। प्रवीण दोनोडे, अभिजीत भाजीपाले, संदिप कमाने, दिलीप शेंडे, धनंजय कापगते, दुर्गेश दिघोरे, धीरज पंचबुध्दे, ताराचंद शिवनकर, योगेश चौधरी, शुभम उईके, जयंत धारणे, शुभम बोरकर, प्रदिप फुंडे, दिलीप नवखरे, हितेश खेलकर, शैलेश कमाने, सूरज वाघाडे, मुकेश मासुरकर, प्रशांत चौधरी, भाऊराव कठाने, योगेश गिर्हेपुंजे, टिंकू मने, ययेंद्र गोटेफोडे, युगल कापगते, महेश कोरे, ओंकार कठाने, गौरव कापगते, युवराज शिवणकर, रवींद्र बुराडे, प्रशांत कठाने सह 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। 

गोंदिया में भी हुआ रक्तदान शिविर  

उधर सुप्रभात हास्य योगा क्लब व भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा विश्व रक्तदान दिवस पर मंगलवार 14 जून को सुभाष गार्डन में रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या मंे युवाआंे ने रक्तदान किया। रक्त संकलन का कार्य डा. हेडगेवार ब्लड बैंक नागपुर की टीम द्वारा किया गया। शिविर को सफल बनाने के लिए राजकुमार जैन (सर), कमल शिपेकर, प्रभा पूरी, बी.ए. राउत, कैलाश तवाडे, भावना कदम, ममता बहेकार, भागू शेंडे, राजेश शिमरे, ललित दखने, कनक राउत, लता दखने, सुषमा यदुवंशी, धर्मिष्टा सेंगर, उमा महाजन, रवि कासलीवाल, सुरेश गुप्ता, कैलाश कनोजिया, पंकज ठाकुर, आर.के. वर्मा, दीपा काशीवार, विनोद चांदवानी (गुडडू) आदि ने अथक प्रयास किया।  

 

 

 

 

Tags:    

Similar News