महाराष्ट्रीयनों के तीसरे श्रावण सोमवार पर त्र्यंबकेश्वर में 4 से 5 लाख श्रद्धालु लेंगे परिक्रमा, तैयारी पूरी
महाराष्ट्रीयनों के तीसरे श्रावण सोमवार पर त्र्यंबकेश्वर में 4 से 5 लाख श्रद्धालु लेंगे परिक्रमा, तैयारी पूरी
डिजिटल डेस्क, त्र्यंबकेश्वर। महाराष्ट्रीयनों का इस बार तीसरा सावन सोमवार है। श्रावण माह के खास नियोजन में जिलाधिकारी राधाकृष्ण बी. ने अगस्त माह के पहले हप्तें में पुरे श्रावण महीने का नियोजन तहसीलदार कार्यालय में हुई बैठक मे किया था। दो सोमवार का सफलतापूर्व नियोजन होने के बाद सबसे बड़ी परिक्रमा तीसरे सोमवार को है। कल तहसीलदार महेन्द्र पवार ने बैठक लेकर सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली।
नगराध्यक्ष पुरुषोत्तम लोहगावकर, उपनगराध्यक्ष स्वप्निल शेलार, स्वास्थ्य सभापति विष्णु दोबाडे़, मुख्याधिकारी डॉ. चेतना मानुरे केरूरे, सागर उजे उपस्थित थे। इस बार तीसरे सोमवार को 4 से 5 लाख श्रध्दालुओं के ब्रम्हगिरी व त्र्यंबकेश्वर परिक्रमा लेने का अनुमान है। इस सोमवार के लिए सभी विभागों को पूरी तैयारी के साथ रहने की सूचना तहसीलदार ने दी है। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, नगरपालिका, परिवहन महामंडल द्वारा किए गए कामों का बैठक में जायजा लिया गया। सभी विभाग को सजग रहने के निर्देश दिए गए हैं।