सरकारी संपत्ति की देख-रेख की खुली पोल, हिफाजत करने में प्रशासन नाकाम
36 लाख की बैटरियां चोरी सरकारी संपत्ति की देख-रेख की खुली पोल, हिफाजत करने में प्रशासन नाकाम
प्रशांत बहादुरे | नागपुर.
शहर में जिन अपराधियों को पकड़ने और अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, उन्हीं कैमरों की बैटरियां चोर गायब कर रहे हैं। पुलिस अभी तक चोरों का सुराग तक नहीं ढूंढ पाई है। करीब 90 जंक्शन की बैटरियां चोरी हो चुकी हैं। एक जक्शन में 4 बैटरियां लगी होती हैं। इस तरह करीब 36 लाख रुपए की 360 बैटरियां सहित अन्य संपत्ति की चोरी हो चुकी है। हैरत यह है कि इस घटना को लेकर पुलिस और मनपा प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है।
शहर में 3600 कैमरे लगे हैं
शहर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत 3600 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस योजना पर सरकार के 520 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसका ठेका निजी एलएनटी कंपनी को दिया गया था। इसकी देख-रेख की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस और मनपा प्रशासन की है। कंपनी ने अपना काम पूरा कर इसे पुलिस और मनपा को सौंप दिया। कैमरे लगाने के पीछे सरकार का यह उद्देश्य था कि अपराध पर रोक लगे और अापराधिक घटना होने पर कैमरों की मदद से उसका खुलासा करने में मदद मिले।
बिजली नहीं रहने पर काम नहीं करेंगे कैमरे
जिन कैमरों को अपराधियों पर नजर रखने के लिए लगाया गया है, उन अपराधियों ने कैमरों की बैटरियां ही चोरी कर ली हैं। कंपनी के एक अधिकारी ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया की शहर के लगभग 90 जंक्शन बॉक्स से सीसीटीवी कैमरों की बैटरियां चोरी हो गई हैं। एक बॉक्स में चार बैटरियां लगी थीं। इस हिसाब से अभी तक 360 बैटरियां चोरी हो चुकी हैं। इनकी कीमत 36 लाख रुपए बताई जा रही है। बैटरियां चोरी होने से बिजली गुल होने पर कैमरे काम नहीं करेंगे। जिस परिसर में यह घटनाएं हुई हैं, उस क्षेत्र के संबंधित थानों में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है।
ताजा प्रकरण
एक साथ 20 नग चोरी : बैटरी चोरी का ताजा प्रकरण एमआईडीसी थानांतर्गत हुआ है। आरोपी ने हिंगना रोड स्थित आईसी चौक, निलडोह, सेंट जेवियर चौक, डिगडोह और वाईसीसी कॉलेज चौक के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के जंक्शन बॉक्स से कुल 20 नग बैटरियां चोरी की गई हैं। इनकी कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। यह वाकया 1 सितंबर की तड़के 3 से सुबह 6 बजे के बीच हुआ। शुक्रवार को इस मामले में शिकायत दर्ज की गई है।
कैमरे ने कैद हुआ आरोपी
यह घटना पुलिस और मनपा प्रशासन की साख से जुड़ी हुई है। इस कारण दोनों विभागों द्वारा यह कहकर गोपनीयता बरती जा रही है कि खबर बाहर जाने से आरोपी सतर्क हो जाएगा। सदर थानांतर्गत हुई घटना के दौरान आरोपी किसी दूसरे कैमरे में बैटरियां चोरी करते हुए कैद हुआ है। इस फुटेज की मदद से आरोपी को पकड़ने का प्रयास जारी है, लेकिन अभी तक इसमें पुलिस को सफलता नहीं मिली है
पुलिस की रिपोर्ट में ‘मिसिंग’ मनपा ने भी चुप्पी साधी
जांच के आदेश दिए हैं
अमितेश कुमार, पुलिस आयुक्त के मुताबिक इस बारे में दो दिन पहले हमारी मीटिंग हुई है। इस तरह की चोरी करीब 2-3 साल से हो रही है। पहले इसमें मीसिंग की शिकायत दाखिल की गई थी। आंकड़ों की जानकारी नहीं है, लेकिन कितनी बैटरियां चोरी हुई हैं इसकी जांच करने और संबंधित थानों में शिकायत दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।
पूरी जानकारी नहीं है
मनीष सोनी, पीआरओ मनपा के मुताबिक सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है। अभी कितने कैमरों की बैटरियां चोरी हुई हैं, उसकी पूरी जानकारी अभी नहीं है।